6 हजार 7 सौ किलोमीटर लंबी ये दीवार दुनिया के सात अजूबों में से एक है

इंडो-चाइना बॉर्डर पर ड्रैगन की गर्दन मरोड़ने के लिए हिंदुस्तान का शिवाय अवतार ले चुका है. सरहद पर नित नई साजिश रचने वाले चीन को अब उसी की जुबान में जवाब दिया जाएगा. इस बार तैयारी ऐसी है कि अगर चीन के बेलगाम सैनिकों ने भारत की सीमा में घुसकर उत्पात मचाने की कोशिश की.

Advertisement
6 हजार 7 सौ किलोमीटर लंबी ये दीवार दुनिया के सात अजूबों में से एक है

Admin

  • November 4, 2016 4:55 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली. इंडो-चाइना बॉर्डर पर ड्रैगन की गर्दन मरोड़ने के लिए हिंदुस्तान का शिवाय अवतार ले चुका है. सरहद पर नित नई साजिश रचने वाले चीन को अब उसी की जुबान में जवाब दिया जाएगा. इस बार तैयारी ऐसी है कि अगर चीन के बेलगाम सैनिकों ने भारत की सीमा में घुसकर उत्पात मचाने की कोशिश की.
 
उनकी ईंट से ईंट बजा दी जाएगी. कौन है हिंदुस्तान का शिवाय और कैसे होगी चीन की हर चाल नाकाम. आज हम आपको उसकी पूरी कहानी बताने जा रहे हैं. सबसे पहले दिखाते हैं आपको ये रिपोर्ट इंडो-चाइना बॉर्डर पर ड्रैगन की गर्दन मरोड़ने के लिए हिंदुस्तान का शिवाय अवतार ले चुका है. जी हां.. सरहद पर नित नई साजिश रचने वाले चीन को अब उसी की जुबान में जवाब दिया जाएगा.
 
इस बार तैयारी ऐसी है कि अगर चीन के बेलगाम सैनिकों ने भारत की सीमा में घुसकर उत्पात मचाने की कोशिश की.तो उनकी ईंट से ईंट बजा दी जाएगी. कौन है हिंदुस्तान का शिवाय और कैसे होगी चीन की हर चाल नाकाम. आज हम आपको उसकी पूरी कहानी बताने जा रहे हैं.
 
अरुणाचल बॉर्डर पर चीनी सेना की घुसपैठ रोकने और किसी भी विपरीत हालात से निपटने के लिए भारत पूरी तैयारी में जुटा है.C-17 ग्लोबमास्टर को उतारने से इस तैयारी का एक बड़ा हिस्सा पूरा हुआ है. ग्लोबमास्टर मुश्किल से मुश्किल वक्त में भी न केवल रसद की आपूर्ति कर सकता है बल्कि बेहद शॉर्ट नोटिस पर भी एक पूरी की पूरी सैन्य छावनी को बॉर्डर इलाके में उतार सकता है.
 
चीन से निपटने के लिए इतनी बड़ी तैयारी की क्या जरूरत है.आखिर देश को चीन से क्या खतरा है.दरअसल चीन न सिर्फ भारत में लगातार घुसपैठ कर रहा है.बल्कि वो हिंदुस्तान के खिलाफ प्लान-2020 को अंजाम देने की फिराक में है. इस प्लान के बारे में बताएंगे आपको लेकिन फिलहाल दिखाते हैं कि चीन की सीमा पर कैसी है भारत की सैन्य तैयारी.

Tags

Advertisement