बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद स्टारर फिल्म ‘शुआनजांग’ की ऑस्कर में एंट्री

सोनू सूद स्टारर चीनी हिस्टोरिलकल फिल्म 'शुआनजांग' को 89वें अकादमी अवार्ड के लिए चुना गया है. सोनू सूद यह पहली चीनी फिल्म है. इस बात की जानकारी सोनू ने अपने टि्वटर अकाउंट पर यह बात शेयर करते हुए फिल्म का लुक भी शेयर किया

Advertisement
बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद स्टारर फिल्म ‘शुआनजांग’ की ऑस्कर में एंट्री

Admin

  • November 4, 2016 2:43 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
मुंबई. सोनू सूद स्टारर चीनी हिस्टोरिलकल फिल्म ‘शुआनजांग’ को 89वें अकादमी अवार्ड के लिए चुना गया है. सोनू सूद यह पहली चीनी फिल्म है. इस बात की जानकारी सोनू ने अपने टि्वटर अकाउंट पर यह बात शेयर करते हुए फिल्म का लुक भी शेयर किया है.
 
सोनू ने टि्वट किया, ‘शुआनजांग ऑस्कर के लिए चुनी गई है.’ इस फिल्म के डायरेक्टर हुओ जिआंकी हैं. इस फिल्म में एक्ट्रेस नेहा शर्मा और अली फजल का भी अहम रोल है. शुआंगजांग एक हिस्टोरिकल फिल्म है. यह एक 17 साल के चीनी बुद्धिष्ट के सफर की कहानी है जो तांग शासनकाल के दौरान शुआनजांग से भारत आता है. 
 
इस फिल्म में जैकी चेन लीड रोल में नजर आएंगे. यह प्रोजेक्ट भारत और चीन के बीच साइन हुए एक एग्रीमेंट के तहत है जो उस वक्त साइन किया गया था जब चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग भारत आए थे.
 
गौरतलब है कि सोनू सूद फिल्म ‘तूतक तूतक तूतिया’ में नजर आए थे. इस फिल्म में सोनू सूद के साथ प्रभु देवा और एक्ट्रेस तमन्ना भी थे. 
 

Tags

Advertisement