India vs England: युजवेंद्र चहल ने कहा कि इस बार इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने कुलदीप यादव के सामने संभलकर बैटिंग की. भारतीय टीम ने दूसरे टी-20 मैच में पहले बैटिंग करते हुए 148 रन बनाए. 149 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की टीम ने 19.4 में पांच विकेट के नुकसान पर लक्ष्य को हासिल कर लिया. मैच के बाद टीम इंडिया के लेग स्पिन गेंदबाज युजवेंद्र चहल ने कहा कि इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने दूसरे टी-20 मुकाबले में पहले टी-20 की तुलना में कम गलतियां कीं.
कार्डिफ: भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरा मुकाबला शुक्रवार को सोफिया गार्डेंस ग्राउंड, कार्डिफ में खेला गया. इस मैच में इंग्लैंड ने भारत को मात देकर पांच विकेट से जीत दर्ज की. इसके साथ ही दोनों टीमें सीरीज 1-1 की बराबरी पर पहुंच गई हैं. मैच के बाद टीम इंडिया के लेग स्पिन गेंदबाज युजवेंद्र चहल ने कहा कि इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने दूसरे टी-20 मुकाबले में पहले टी-20 की तुलना में कम गलतियां कीं और और जीत दर्ज की. युजवेंद्र चहल ने कहा कि इस बार इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने कुलदीप यादव के सामने संभलकर बैटिंग की.
युजवेंद्र चहल ने दूसरे टी-20 में हार के बाद कहा कि 150 का स्कोर इस विकेट पर अच्छा था, इसका बचाव किया जा सकता था. युजवेंद्र चहल ने कहा कि अगर अंतिम के ओवरों में 2-3 छक्के नहीं लगे होते तो इस मैच का नतीजा कुछ और भी हो सकता था.
युजवेंद्र चहल ने कहा कि दूसरे टी-20 मुकाबले में विकेट तेज गेंदबाजों को सहायता कर रही थी. विकटे पर अच्छा बाउंस था इसलिए कोई भी टीम पावरप्ले में रन नहीं बना पा रही थी. युजवेंद्र चहल ने कहा कि इस बार इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने कुलदीप यादव के सामने संभलकर खेला. उन्होंने कुलदीप यादव के ओवर में जोखिम नहीं लिया उन्होंने केवल अंतिम ओवर में ही रिस्क लिया.
चहल ने कहा कि अगर 150 के स्कोर पर भी हम मुकाबले को अंतिम ओवरों तो ले जाने में सफल रहे तो इसका मतलब हमने शानदार खेल खेला. भारतीय टीम ने दूसरे टी-20 मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 148 रन बनाए. 149 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की टीम ने 19.4 में पांच विकेट के नुकसान पर लक्ष्य को हासिल कर लिया.
MS धोनी और बॉलीवुड एक्ट्रेस राय लक्ष्मी की ऐसे खत्म हुई थी लव स्टोरी
https://youtu.be/8OLVlo4AVEk