Advertisement
  • होम
  • खेल
  • खतरे में भारत-इंग्लैंड सीरीज, BCCI नहीं उठा सकता मेहमान टीम का खर्चा

खतरे में भारत-इंग्लैंड सीरीज, BCCI नहीं उठा सकता मेहमान टीम का खर्चा

भारत-इंग्लैंड के बीच 9 नवंबर से पांच टेस्ट मैचों की सीरीज की शुरुआत होने जा रही है. इस बीच सीरीज पर तलवार लटकती हुई नजर आ रही है. बीसीसीआई ने इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड को जानकारी दी है कि सुप्रीम कोर्ट ने बीसीसीआई पर कुछ पाबंदियां लगाई हैं.

Advertisement
  • November 4, 2016 1:44 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली. भारत-इंग्लैंड के बीच 9 नवंबर से पांच टेस्ट मैचों की सीरीज की शुरुआत होने जा रही है. इस बीच सीरीज पर तलवार लटकती हुई नजर आ रही है. बीसीसीआई ने इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड को जानकारी दी है कि सुप्रीम कोर्ट ने बीसीसीआई पर कुछ पाबंदियां लगाई हैं. जिसके चलते मेहमान टीम को कुछ सुविधाएं नहीं दी जा सकती हैं.
 
बीसीसीआई ने इंग्लैंड क्रिकेट क्लब के ऑपरेशंस मैनेजर को पत्र लिखकर बताया है कि सुप्रीम कोर्ट के जरिए लगाए गए प्रतिबंधों के कारण वो मेहमान टीम का स्वागत करने के हालात में नहीं है इसलिए ईसीबी को सीरीज के दौरान अपना खर्च खुद उठाना होगा.
 
वहीं बीसीसीआई के अध्यक्ष अनुराग ठाकुर और सचिव अजय शिर्के ने अभी तक सुप्रीम कोर्ट में लोढ़ा समिति की सिफारिशें लागू करने से जुड़ा हलफनामा भी दाखिल नहीं किया है. जिसके चलते सीरीज पर संकट मंडरा रहा है.
 
भारत और इंग्लैंड को टेस्ट सीरीज के बाद अगले साल जनवरी-फरवरी में 3 वनडे और 3 टी-20 मैच भी खेलने हैं.

Tags

Advertisement