नई दिल्ली. रिलायंस जिओ के फ्री 4 जी नेटवर्क का फायदा तो आप उठा ही रहे होंगे लेकिन अब आप जिओ के जरिये महीने के 25 से 30 हज़ार भी कमा सकते हैं.
दरअसल रिलायंस ने कॉल ड्रॉप्स की समस्या से निपटने के लिए 6 महीने में 45,000 मोबाइल टावर लगाने का फैसला लिया है.
ऐसे में अगर आप भी अपने घर की छत पर टावर लगवा कर महीने के 25 से 30 हज़ार कमा सकेंगे. हम आपको बता दें कि इसके लिए किस प्रक्रिया का पालन करना पड़ता है.
टेलिकॉम ऑपरेटर्स की तरफ से कुछ निजी कम्पनियों को टावर लगवाने का ठेका देती हैं. इनमें इंडस टावर, अमेरिकन टावर निगम, भारतीय इन्फ्राटेल, ए. टी. सी., जी. टी. ऐल. जैसी निजी कंपनियां प्रमुख है. आप इन कम्पनियों की वेबसाइट्स पर जा कर भी अपने घर की छत पर मोबाइल टावर लगवा सकते हैं.
इसके लिए कम से कम 500 वर्ग फुट जगह होनी चाहिए. अगर जगह प्लाट के रूप में है इसके लिए कम से कम 2000 वर्ग फुट की जगह जरूरी है. टावर लगवाने के लिए आपको कोई खर्च नहीं करना होगा. सारा खर्च कम्पनी खुद करेगी. इससे आप हर महीने 25 से 30 हज़ार रूपये कमा सकेंगे.