बरौनी. एक मां के लिए सबसे ज्यादा खूबसूरत लम्हा वह होता है जब वह अपने नवजात बच्चे की किलकारी को सुनती है, जब वह अपने बच्चे को दुनिया में आते देखती है और एक पिता के लिए सबसे हसीन पल होता है अपनी पत्नी को मां के रूप में अपने नन्हें के साथ देखना, लेकिन जरा सोचिए कि अगर एक पिता को यह सुकून मिलने के बजाए एक पल में ही उसकी सारी ही खुशियां छिन जाए तो क्या होगा.
ऐसा ही कुछ किस्सा हुआ है 20 साल की इस मां के साथ. बिहार में चलती ट्रेन में 20 साल की एक महिला ने अपने बच्चे को जन्म दिया, लेकिन दोनों की ही मौत हो गई. यह घटना उस वक्त हुई जब ट्रेन कटिहार से किशनगंज जा रही थी.
एक प्रेगनेंट कश्मीरी महिला अपने पति के साथ दिल्ली से किशनगंज नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस से जा रही थी कि तभी उसकी तबीयत बरौनी स्टेशन आने के पहले ही अचानक बिगड़ने लगी. एक जीआरपी अधिकारी ने इस बात की पुष्टी की है.
बरौनी स्टेशन पर ही डॉक्टरों ने महिला का चेकअप किया, उसे इंजेक्शन भी दिए गए, लेकिन उसकी तबीयत बिगड़ती गई. महिला ने उसी दौरान एक बच्चे को जन्म दिया लेकिन दोनों ने ही तुरंत ही दम तोड़ दिया.