बर्मिंघम. आप देश की क्रिकेट टीम, हॉकी टीम के बारे में तो जानते ही होंगे लेकिन क्या आप देश की कैरम टीम के बारे में जानते हैं जो वर्ल्ड कैरम चैंपियनशिप में भारत का प्रतिनिधित्व करने वाली है. अब भारतीय टीम बर्मिंघम में होने जा रहे 7वें वर्ल्ड कैरम चैंपियनशिप में भाग लेने जा रही है.
बर्मिंघम में होने वाली कैरम की वर्ल्ड चैंपियनशिप 7 से 11 नवंबर तक चलेगी. केंद्रीय खेल मंत्री विजय गोयल ने सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी है. कैरम की पुरुष टीम में भारत की ओर से संदीप देउरूख्कर, रियाज एकबर अली, प्रशांत मोरे और आरएम शंकना प्रतिनिधित्व करेंगे. वहीं महिलाओं की टीम में काजल कुमारी, एस अपूर्वा, एम परिमल देवी, टूबा सेहर भारत की ओर से खेलेंगी.
हर चार साल में होने वाली कैरम की चैंपियनशिप में इस बार भारत सहित 17 टीमें भाग ले रही हैं. भारत दो बार 1991 और 2000 में इसकी मेजबानी भी कर चुका है. भारतीय टीम 5 नवंबर को बर्मिंघम के लिए रवाना होगी.