दिल्ली. इस दिवाली आपने खूब एन्जॉय किया होगा. बेहतरीन मिठाई खाई होगी और जगमगाती दुनिया को देख कर आपका दिल भी बहुत खुश हुआ होगा लेकिन यकीन मानिये दिवाली की इस चकाचौंध में आप कुछ लोगों को भूल गए.
यह लोग कोई आम लोग नहीं बल्कि ऐसे एव्रीडे हीरो हैं जिनकी वजह से हमारी दिवाली पूरी हो पाती है. अगर आपको यकीन नहीं तो एक बार स्नैपडील की यह वीडियो देखें और फिर दिवाली जैसे किसी भी त्यौहार को देखने का आपका नजरिया ही बदल जाएगा.