Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • VIDEO: रणवीर और वाणी बेफिक्र होकर तोड़ रहे हैं सारी हदें, चुराई अंडरवियर

VIDEO: रणवीर और वाणी बेफिक्र होकर तोड़ रहे हैं सारी हदें, चुराई अंडरवियर

बॉलीवुड स्टार रणवीर सिंह और वाणी कपूरी की फिल्म 'बेफ्रिके' टाइटल सॉन्ग 'उड़े दिल बेफिक्रे' रिलीज हो गया है .फिल्म में रणवीर और वाणी अब तक के अपने सबसे हॉट अवतार में नजर आ रहे हैं. बता दें कि इस गाने में रणवीर और वाणी की जबरदस्त हॉट केमिस्ट्री देखने को मिल रही है.

Advertisement
  • November 3, 2016 5:13 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
मुंबई. बॉलीवुड स्टार रणवीर सिंह और वाणी कपूरी की फिल्म ‘बेफ्रिके’ टाइटल सॉन्ग ‘उड़े दिल बेफिक्रे’ रिलीज हो गया है .फिल्म में रणवीर और वाणी अब तक के अपने सबसे हॉट अवतार में नजर आ रहे हैं. बता दें कि इस गाने में रणवीर और वाणी की जबरदस्त हॉट केमिस्ट्री देखने को मिल रही है.
 
गाने की शुरुआत से ही रणवीर और वाणी एक दूसरे को डेयर देते हुए नजर आ रहे हैं. ‘उड़े दिल बेफिक्रे’ में वाणी का बोल्ड अवतार और रणवीर का बेबाक अंदाज जबरदस्त लग रहा है. विशाल पंकज द्वारा कंपोज इस गाने में बेनी दयाल और सोफी चौधरी ने अपनी आवाज दी है.
 
यह फिल्म इस साल की बॉलीवुड की सबसे बोल्ड फिल्म मानी जा रही है. फिल्म की शूटिंग फ्रांस में की गयी है. इससे पहले भी फिल्म के पोस्टर्स में रणवीर और वाणी को किस करते हुए दिख रहे थे.इस फिल्म के गाने से लेकर पोस्टर तक में दोनों स्टार किस करते ही दिख रहे हैं. 
 
फिल्म का निर्देशन आदित्य चोपड़ा ने किया है. बेफिक्रे एक रोमांटिक कॉमेडी फिल्म होगी. फिल्म का निर्माण यश राज फिल्मस के बैनर तले किया गया हैं. वाणी कपूर की ये दूसरी फिल्म हैं. वह इससे पहले फिल्म ‘शुद्ध देसी रोमांस’ में दिखी थी.
 
इस फिल्म के साथ आदित्य चोपड़ा आठ साल बाद निर्देशन के क्षेत्र में वापसी कर रहे है. आदित्य ने इससे पहले 2008 में शाहरुख खान और अनुष्का शर्मा अभिनीत फिल्म ‘रब ने बना दी जोड़ी’ का निर्देशन किया था.

 

Tags

Advertisement