Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Ishq Mein Marjawan 5 July 2018 Full Episode Written Updates: दीप और आरोही ने लिया नया घर

Ishq Mein Marjawan 5 July 2018 Full Episode Written Updates: दीप और आरोही ने लिया नया घर

Ishq Mein Marjawan 5 July 2018 Full Episode Written Updates: जिस घर में आरोही और दीप रह रहें हैं उस घर में तारा का कोई जासूस है जो उसे सारी बात बता रहा है. दीप को डैनी पर शक है. वो आरोही को लेकर एक नए घर में जाता है जो दीप ने उसके लिये लिया है.

Advertisement
Ishq Mein Marjawan 5 July 2018 Full Episode Written Updates: deep and aarohi’s new home
  • July 5, 2018 7:58 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्ली: Ishq Mein Marjawan 5 July 2018 Full Episode Written Updates

7.30 आरोही तारा की बात सुनकर अचरज में पड़ जाती है वो समझ नही पाती है कि आखिर तारा को वो सारी बातें कैसे पता चली जो उन दोनो के बीच अभी हुई. दीप समझ जाता है कि डैनी ही तारा के साथ मिला हुआ है. वो डैनी की चोट पर हमला करता है लेकिन वो चोट असली होती है और उसमें से खून निकलने लगता है.

7.35 आरोही दीप को समझाती है कि डैनी उन लोगो से मिला नही है बल्कि वो तो खुद आरोही की जान बचा रहा है. चवन्नी भी कहता है कि डैनी सही इंसान है. आरोही अपने कमरे में जाती है और समान पैक करती है वो दीप से कहती है कि वो वहां से निकल चले वो कहती है कि तारा और रोमा से दूर कहीं चलते हैं. लेकिन दीप उसे कहता है कि वो लोग उनका कुछ नही बिगाड़ सकते हैं.

7.40 अगले दिन दीप आरोही की आंख में पट्टी बांध कर ले जाता है डैनी उसे रोकता है लेकिन दीप उसकी बात नही मानता है और गाड़ी से कहीं निकल जाता है. डैनी भी उन लोगो के पिछे जाता है. दीप आरोही को एक बिल्डिंग के लिफ्ट में ले जाता है जहां अचानक कोई लाइट बंद कर देता है और लिफ्ट रूक जाती है. दीप किसी तरह लिफ्ट का दरवाजा खोलकर आरोही को बाहर निकालने में कामयाब हो जाता है. 

7.45 दीप बड़ी मुशक्लि से बाहर आता है. आरोही को शक होता है कि तारा ने ही उन लोगो के साथ ये किया होगा. आरोही के आंख में एक बार फिर से पट्टी बांधकर दीप आगे बढ़ता है और उसे लेकर एक फ्लैट में जाता है जो दीप ने आरोही के लिये खरीदा था. दीप ये घर आरोही के लिये लेता है. दीप आरोही के साथ वो सारी रस्में करता है जो गृह प्रवेश में होती है. आरोही काफी खुश है.  

7.50 दीप आरोही के साथ उस घर में अग्नि के फेरे लेता है और उससे वादा करता है कि वो उसकी हर ख्वाइश को पूरा करेगा. दीप आरोही के साथ शादी के सारे वादे करता है और उसे महफूज रखने का वचन लेता है. 

7.55 दीप और आरोही एक ओर अपने नए घर को बसाने की बात करे होते हैं तो दूसरी तरफ रोमा घर के वाचमैन को जान से मार कर घर के अंदर आने की कोशीश करती है. 

8. रोमा के साथ विराज और दीलिप भी होते हैं वो लोग किसी तरह आरोही को दीप से अलग करना चाहते हैं. 

 

 

 

 

 

Tags

Advertisement