VIDEO: वॉयलेट लाइन पर मेट्रो सेवा बहाल, तेज आंधी और बारिश की वजह से ट्रेन पर गिरी थी रेलिंग

वॉयलेट लाइन पर मेट्रो सेवा फिर से शुरू हो गई है. गुरुवार शाम तेज हवाओं के कारण लाजपत नगर और जंगपुरा मेट्रो स्टेशन के बीच मेट्रो ट्रैक के किनारे लगी रेलिंग ट्रेन पर गिर गई थी. इस हादसे में सभी यात्री सुरक्षित हैं.

Advertisement
VIDEO: वॉयलेट लाइन पर मेट्रो सेवा बहाल, तेज आंधी और बारिश की वजह से ट्रेन पर गिरी थी रेलिंग

Aanchal Pandey

  • July 5, 2018 6:18 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्लीः वॉयलेट लाइन पर मेट्रो सेवा फिर से बहाल हो गई है. दिल्ली मेट्रो ने बयान जारी कर कहा है कि सेंट्रल सेक्रेटेरिएट मेट्रो स्टेशन से नेहरू प्लेस के बीच दोनों लाइन पर 6:47 के बाद से मेट्रो सेवा फिर से बहाल कर दी गई है. लाइन-6 पर मेट्रो सेवा पूरी तरह चालू कर दी गई है.

गौरतलब है कि राजधानी दिल्ली में गुरुवार शाम वॉयलेट लाइन मेट्रो सेवा अचानक बाधित हो गई. लाजपत नगर और जंगपुरा मेट्रो स्टेशन के बीच मेट्रो ट्रैक के किनारे लगी रेलिंग का एक हिस्सा गिरने की वजह से ऐसा हुआ. घटना में किसी के भी हताहत होने की खबर नहीं है. सभी यात्री सुरक्षित हैं. इसका एक वीडियो वायरल हो रहा है. घटना की वजह से मेट्रो सेवाएं प्रभावित हो रही हैं. 

दिल्ली मेट्रो ने बयान जारी कर कहा है कि सेंट्रल सेक्रेटेरिएट मेट्रो स्टेशन से नेहरू प्लेस के बीच दोनों लाइन पर 6:47 के बाद से मेट्रो सेवा फिर से बहाल कर दी गई है. लाइन-6 पर मेट्रो सेवा पूरी तरह चालू कर दी गई है.

कैलाश कॉलोनी मेट्रो स्टेशन पर यात्रियों की भीड़ बढ़ती जा रही है. अन्य रूट की मेट्रो रुक-रुककर चल रही है. यात्रियों को हो रही परेशानी को देखते हुए डीएमआरसी ने जल्द सेवाओं को दुरुस्त करने की बात कही. बताया जा रहा है कि गुरुवार शाम करीब 4 बजकर 5 मिनट पर यह रेलिंग एकाएक रेलवे ट्रैक पर आ गिरी. बारिश और तेज हवाओं की वजह से ऐसा हुआ. रेलिंग गिरने की खबर मिलते ही दिल्ली मेट्रो के अधिकारी और कर्मचारी मौते पर पहुंचे और रेलिंग को हटाने की कवायद में जुट गए. स्थिति को देखते हुए दो मेट्रो लाइन्स पर मेट्रो सेवाओं को बढ़ा दिया गया है. इनमें नेहरू प्लेस से लेकर एस्कॉर्ट मुजेसर और केंद्रीय सचिवालय से कश्मीरी गेट है.

पीएम नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से किया मुंडका-बहादुरगढ़ रूट का उद्धाटन, हरियाणा वालों की बल्ले-बल्ले

https://youtu.be/MbPCHuCXLXc

Tags

Advertisement