रणवीर सिंह की फिल्म 1983 की रिलीज डेट का ऐलान हो गया है. इस फिल्म के लिए उनके फैंस को लंबा इंतजार करना होगा. बता दें 1983 क्रिकेट वर्ल्ड कप पर बनी है जिसमें रणवीर सिंह कपिल देव की भूमिका में नजर आएंगे. फिल्म का निर्देशन कबीर खान कर रहे हैं.
बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. रणवीर सिंह ने हाल ही में अपनी फिल्म सिंबा की शूटिंग कर रहे हैं. इस फिल्म में वो एक पुलिस ऑफिसर की भूमिका में नजर आएंगे. इसके अलावा 1983 वर्ल्ड क्रिकेट कप पर बन रही फिल्म 1983 में भी वो अहम भूमिका निभाते दिखाई देंगे. इस फिल्म में रणवीर सिंह कपिल देव का किरदार निभाएंगे जिसकी शूटिंग इस साल शुरू हो जाएगी. फिल्म की रिलीज डेट का ऐलान हो गया है ये फिल्म 10 अप्रैल 2020 को रिलीज होगी. ट्रेड एनलिस्ट तरण आदर्श ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है बता दें फिल्म का निर्देशन कबीर खान कर रहे हैं.
#BreakingNews: Ranveer Singh and director Kabir Khan… #1983 to release on 10 April 2020 [Good Friday]… #Reliance #Phantom #VishnuInduri… #Relive83
— taran adarsh (@taran_adarsh) July 5, 2018
बता दें कबीर खान फिल्म के लिए नवाजुद्दीन सिद्दीकी से भी बात कर रहे हैं अगर सब कुछ फाईनल हो जाता है तो नवाजुद्दीन सिद्दीकी 1983 में रणवीर सिंह के कप्तान की भूमिका निभाते नजर आएंगे. रणवीर सिंह इस फिल्म को लेकर खासे उत्साहित हैं. रणवीर सिंह को फिल्म में लेने पर कबीर खान ने कहा, ‘रणवीर का इस फिल्म में कपिल देव के रूप में होना बहुत अच्छा है, ईमानदारी से, मैं इस भूमिका में किसी और को नहीं देख सकता था क्योंकि मैंने पिछले साल ही स्क्रिप्ट पर काम करना शुरू किया था.’
रणवीर सिंह इन दिनों अपने काम में काफी व्यस्त हैं. इन दिनों वो हैदराबाद में रोहित शेट्टी और करण जौहर की फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं. फिल्म से उनका लुक पहले सामने आ चुका है. इस फिल्म में वो सारा अली खान के साथ रोमांस करते नजर आएंगे फिल्म 28 दिसंबर को रिलीज होगी. हाल ही में रणवीर ने फिल्म का सबसे बड़ा गाना आला से शूट किया. सिंबा के अलावा रणवीर सिंह फिल्म गली बॉय में भी नजर आएंगे जिसकी जिसमें उनके साथ आलिया भट्ट दिखाई देंगी.
फिल्म 83 में रणवीर सिंह कपिल देव के किरदार में आएंगे नजर, तो नवाजउद्दीन सिद्दीकी का भी होगा अहम रोल