Advertisement
  • होम
  • राजनीति
  • AAP के इन 27 विधायकों की सदस्यता खतरे में, EC ने जारी किया नोटिस

AAP के इन 27 विधायकों की सदस्यता खतरे में, EC ने जारी किया नोटिस

पहले ही लाभ के पद पर होने के मामले में आम आदमी पार्टी के 21 विधायकों की सदस्यता खतरे में हैं और इसी बीच 27 और विधायकों पर लाभ के पद पर होने का आरोप लगाया गया है.

Advertisement
  • November 2, 2016 2:33 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली. पहले ही लाभ के पद पर होने के मामले में आम आदमी पार्टी के 21 विधायकों की सदस्यता खतरे में हैं और इसी बीच 27 और विधायकों पर लाभ के पद पर होने का आरोप लगाया गया है. 
 
इस बारे में जून में चुनाव आयोग के समक्ष शिकायत की गयी थी. इस पर अब चुनाव आयोग ने विधयकों से 11 नवम्बर तक जवाब देने को कहा है. इससे पहले ही चुनाव आयोग इस मसले को राष्ट्रपति के पास भेज चुका है. यह मसला उन 21 विधायकों से अलग है जिन पर चुनाव आयोग में  सुनवाई चल रही है. 
 
बता दें कि इस बारे में चुनाव आयोग को कानून के छात्र विभोर आनंद ने जानकारी दी थी. इसमें उन्होंने बताया था कि ‘आप’ के 27 विधायक रोगी कल्याण समिति में अध्यक्ष के पद पर है. जो कि लाभ का पद है और इससे उनकी सदस्यता खत्म होनी चाहिए. 
रोगी कल्याण समिति एक गैर-सरकारी संस्थान है जो अस्पतालों के प्रबंधन का काम देखती है. 
 
इन 27 विधायकों में 10 विधायक पहले ही  संसदीय सचिव बनाए जाने पर लाभ के पद के आरोप में विधायकी जाने का खतरा झेल रहे हैं. चुनाव आयोग में इसकी सुनवाई चल रही है. 
 
इन पर पहले ही चल रहा है लाभ के पद पर होने का मामला
 
1.शिव चरण गोयल- मोती नगर
2.जरनैल सिंह- तिलक नगर
3.अलका लांबा- चांदनी चौक
4.कैलाश गहलोत- नजफ़गढ़
5.अनिल कुमार बाजपेई- गांधी नगर
6.राजेश गुप्ता- वज़ीरपुर
7.नरेश यादव- मेहरौली
8.राजेश ऋषि- जनकपुरी
9.मदन लाल- कस्तूरबा नगर
10.शरद चौहान- नरेला
 
अब यह 17 विधायक भी खतरे में
 
11.बन्दना कुमारी- शालीमार बाग
12अजेश यादव- बादली
13.जगदीप सिंह- हरी नगर
14.एस के बग्गा- कृष्णा नगर
15.जीतेन्द्र सिंह तोमर- त्री नगर
16.राम निवास गोयल- शाहदरा
17.विशेष रवि- करोल बाग
18.नितिन त्यागी- लक्ष्मी नगर
19.वेद प्रकाश- बवाना
20.सोमनाथ भारती- मालवीय नगर
21.पंकज पुष्कर- तिमारपुर
22.राजेंद्र पाल गौतम- सीमापुरी
23.हज़ारी लाल चौहान- पटेल नगर
24.राखी बिड़लान- मंगोलपुरी
25.मोहम्मद इशराक- सीलमपुर
26.कमांडो सुरेंद्र- दिल्ली कैंट
27.महेंद्र गोयल- रिठाला

Tags

Advertisement