संजय दत्त की बेटी त्रिशला दत्त को राजकुमार हिरानी द्वारा निर्देशित रणबीर कपूर स्टारर फिल्म संजू पसंद नहीं आई है. संजय दत्त की बायोपिक को लेकर उनकी बेटी त्रिशला दत्त दुखी हैं. बता दें कि रणबीर कपूर की फिल्म संजू इन दिनों बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा रही है. इतना ही नहीं संजू जल्द ही 200 करोड़ की क्लब में शामिल हो चुकी है.
बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. राजकुमार हिरानी द्वारा निर्देशित रणबीर कपूर की फिल्म संजू को लेकर संजय दत्त की बेटी त्रिशला खुश नहीं है. संजू इन दिनों बॉक्स ऑफिस पर छप्पड़ फाड़ कमाई कर रही हैं. रणबीर कपूर की फिल्म संजू संजय दत्त की बायोपिक है. संजू में संजय दत्त के जीवन के हर पहलू को काफी बारीकियों से दिखाया गया है. संजू में रणबीर कपूर की एक्टिंग को लेकर चारों तरफ चर्चा हो रही है. हालांकि रणबीर कपूर की फिल्म संजू को क्रिटिक्स का मिला-जुला रिस्पॉन्स मिला है. वहीं संजू में कहीं भी संजय दत्त की पहली पत्नी ऋचा शर्मा और उनकी बेटी त्रिशला का जिक्र नहीं किया गया है, जिसे लेकर त्रिशला दत्त बेहद नाराज हैं.
अंग्रेजी वेबसाइट DNA में छपी रिपोर्ट के अनुसार संजू में संजय दत्त की पहली पत्नी ऋचा शर्मा और त्रिशला दत्त का जिक्र न किए जाने को लेकर त्रिशला बेहद दुखी हैं. राजकुमार हिरानी ने संजू में संजय दत्त के जीवन के हर पहलू को तो दिखाया लेकिन पूरी फिल्म में कहीं भी संजय दत्त की पहली पत्नी ऋचा शर्मा का जिक्र नहीं किया है और ना ही त्रिशला दत्त का. ऋचा शर्मा त्रिशला दत्त की मां थी जो अब गुजर चुकी हैं. त्रिशला के अनुसार उनकी लाइफ का सबसे अहम हिस्सा संजू में नहीं दिखाया गया है.
शायद यह वजह है कि संजू की शूटिंग से लेकर संजू के सक्सेस तक त्रिशला दत्ता ने अब तक सोशल मीडिया पर संजय दत्त की बायोपिक को लेकर कुछ भी कमेंट नहीं किया है. त्रिशला दत्ता सोशल मीडिया पर हमेशा एक्टिव रहती है. जेल से बाहर निकलने के बाद संजय दत्त की कमबैक फिल्म भूमि को लेकर त्रिशला दत्त ने कई फोटो और कमेंट शेयर किए थे. इतना ही नहीं त्रिशला दत्त ने संजय दत्त की फिल्म भूमि का जमकर प्रमोशन भी किया था. लेकिन संजय दत्त की बायोपिक संजू को लेकर त्रिशला ने आज तक एक भी कमेंट नहीं किया है.
https://www.instagram.com/p/BkIJNaiFcXZ/?taken-by=trishaladutt
https://www.instagram.com/p/Bh94Z1yg525/?taken-by=trishaladutt
https://www.instagram.com/p/Bduo4Mfj47y/?taken-by=trishaladutt
https://www.instagram.com/p/BdYyL5MDVIa/?taken-by=trishaladutt
https://www.instagram.com/p/BdXKLOfDs4n/?taken-by=trishaladutt
200 करोड़ कमा चुकी रणबीर की संजू की रिलीज से पहले फिल्म में किए गए बड़े बदलाव