Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • रेप के आरोप के बाद मिथुन चक्रवर्ती के बेटे मिमोह और मादाल्सा शर्मा की शादी की तारीख तय

रेप के आरोप के बाद मिथुन चक्रवर्ती के बेटे मिमोह और मादाल्सा शर्मा की शादी की तारीख तय

बॉलीवुड के डिस्को डांसर मिथुन चक्रवर्ती के बेटे महाअक्षय उर्फ मिमोह अभिनेत्री शीला शर्मा की बेटी मादाल्सा शर्मा से 7 जुलाई को शादी करने जा रहे हैं. मादाल्सा की मां शीला शर्मा ने खुद इस बात को कंफर्म किया है. हाल ही में मिमोह पर भोजपुरी एक्ट्रेस ने धोखाधड़ी, बलात्कार, और गलत तरीके से गर्भावस्था करने का गंभीर आरोप लगाए थे.

Advertisement
Mimoh Chakraborty & Madlas Will Get Married On July 7'
  • July 5, 2018 12:26 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. एक्टर मिथुन चक्रवर्ती के बेटे महाअक्षय उर्फ ​​मिमोह अभिनेत्री शीला शर्मा की बेटी मादाल्सा के साथ 7 जुलाई को शादी करने जा रहे है. मादाल्सा की मां शीला शर्मा ने बॉम्बे टाइम्स के साथ बात करते हुए कहा हैं कि शादी इसी हफ्ते में हो रही है. कुछ दिन पहले, मिथुन चक्रवर्ती के बेटे महाअक्षय पर भोजपुरी अभिनेत्री द्वारा बलात्कार, धोखाधड़ी और गलत तरीके से गर्भावस्था के होने के आरोप लगाए थे और उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई थी.

अभिनेत्री शीला शर्मा ने बॉम्बे टाइम्स को बताया, 2015 में मिमोह की शिकायतकर्ता से मुलाकात हुई थीं और हम इसके बारे में जानते हैं. असल में, मिमोह ने अतीत में परेशानी पैदा करने के लिए उसके खिलाफ एक गैर संज्ञेय (एनसी) शिकायत भी दायर की थी. शादी से कुछ दिन पहले, उन्होंने फिर ये सब क्यों जीवित किया ? वह कार्रवाई करने में इतनी देर क्यों इंतजार कर रही थी?

हर किसी का अतीत है और हम सच जानते हैं. ” इस बीच, प्रमुख दैनिक से बात करते हुए, शिकायतकर्ता के वकील नीरज गुप्ता ने कहा है, “मिमोह और श्रीमती योगीता बाली के खिलाफ मामला आईपीसी की धारा 376, 328, 313, 417, 506 के तहत बेगमपुर पुलिस स्टेशन, नई दिल्ली के साथ दर्ज किया गया है. 

एक एफआईआर दर्ज कराई गई है और हम यह निगरानी रखेंगेै कि आरोपी को 7 जुलाई को ऊटी में किसी और के साथ शादी करने से पहले गिरफ्तार किया जाए.” यस बॉस अभिनेत्री शीला शर्मा की बेटी मादाल्सा शर्मा मीठीबाई कॉलेज की लिटरेचर की स्टूडेंट है. मिमोह चक्रवर्ती बॉलीवुड में भी अपनी किस्मत आजमा चुके हैं लेकिन वह मिथुन की तरह वो नाम और पहचान नहीं बना सके.

 

मिथुन चक्रवर्ती के बेटे महाअक्षय पर रेप और गर्भपात कराने का आरोप, पत्नी भी सह-आरोपी, कोर्ट का FIR दर्ज करने का आदेश

Tags

Advertisement