नई दिल्ली. वन रैंक वन पेंशन(OROP) की मांग कर रहे एक पूर्व सैनिक रामकिशन ग्रेवाल की खुदकुशी करने के बाद केंद्रीय मंत्री वीके सिंह ने सैनिक की मानसिक स्थिति पर सवाल उठाया है. वीके सिंह ने कहा है कि सैनिक की मानसिक स्थिति क्या थी इसकी जांच होना जरूरी है.
उन्होंने कहा, ‘सैनिक के खुदकुशी करने के पीछे OROP को कारण बताया जा रहा है, पता नहीं उनकी मानसिक स्थिति क्या थी, इसकी जांच की जरूरत है.’
‘मामले का राजनीतिकरण नहीं करें राहुल’
वीके सिंह ने कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी पर भी निशाना साधते हुए कहा है कि उन्हें मामले का राजनीतिकरण नहीं करना चाहिए. उन्होंने कहा, ‘OROP को राजनीति से दूर रखना चाहिए, यही अच्छा होगा. राहुल गांधी को मामले का राजनीतिकरण नहीं करना चाहिए.’
राहुल को पुलिस ने लिया हिरासत में
रामकिशन के परिवार से मिलने गए कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी को दिल्ली पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. वह अस्पताल के अंदर जाना चाहते थे लेकिन सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें मना कर दिया था. अस्पताल के अंदर न जाने देने के बाद राहुल गांधी ने कहा था कि नया हिंदुस्तान बन रहा है भईया. पुलिसवालों ने मृत सैनिक के परिवारवालों को गिरफ्तार कर लिया है.
मनीष सिसोदिया भी हिरासत में
बता दें कि मंगलवार को वन रैंक वन पेंशन की मांग कर रहे एक पूर्व सैनिक ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली थी. उन्हें इलाज के लिए राम मनोहर लोहिया अस्पताल लाया गया था. इससे पहले आरएमएल अस्पताल के बाहर धरना दे रहे दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और विधायक कमांडो सुरेंद्र सिंह को भी हिरासत में लिया गया था.
सिसोदिया बोले, मैंने क्या अपराध किया ?
हिरासत में लिए जाने के बाद मनीष सिसोदिया ने कहा, ‘मैं आरएमएल हॉस्पिटल आत्महत्या करने वाले पूर्व सैनिक के परिवार से मिलने गया था, धरना देने नहीं. इसमें कौन सा अपराध है?’
आत्महत्या करने वाले सैनिक रामकिशन ग्रेवाल हरियाणा में भिवानी के रहने वाले हैं. वह अपने कुछ साथियों के साथ जंतर-मंतर पर वन रैंक वन पेंशन के मुद्दे पर धरना दे रहे थे. मंगलवार को वह रक्षा मंत्री से मिलकर उन्हें एक ज्ञापन सौपने वाले थे लेकिन रास्ते में ही रामकिशन ने जहर खा लिया.