सोनाली बेंद्रे और इरफान खान ही नहीं युवराज सिंह, मनीषा कोईराला के अलावा इन तमाम सितारो ने लड़ी कैंसर से जंग

सोनाली बेंद्रे को कैंसर हो गया है जैसे ही ये खबर आई हर कोई दुखी हो गया. बॉलीवुड से एक के बाद एक हर कोई उनके बेहतर स्वास्थ की दुआ मांगने लगा. हाल ही में इरफान खान के कैंसर की खबर आई थी उस तकलीफ से अभी बॉलीवुड गुजर ही रहा था की अब सोनाली बेंद्रे की इस खबर ने इंडस्ट्री को और गमगीन कर दिया. बता दें सोनाली बेंद्रे और इरफान खान के अलावा मनीषा कोईराला, लीजा रे जैसे सितारे भी कैंसर से जंग लड़ चुके हैं.

Advertisement
सोनाली बेंद्रे और इरफान खान ही नहीं युवराज सिंह, मनीषा कोईराला के अलावा इन तमाम सितारो ने लड़ी कैंसर से जंग

Aanchal Pandey

  • July 4, 2018 3:46 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. सोनाली बेंद्रे इन दिनों न्यूयॉर्क में कैंसर का इलाज करा रही हैं. सोनाली ने जैसे ही अपने ट्वीट के जरिए फैंस को इस बात की जानकारी दी की वो कैंसर से जूझ रही हैं वैसे ही बॉलीवुड से लेकर उनके फैंस के बीच खलबली मच गई. हर कोई उनके अच्छे सेहत के लिए दुआ मांगले लगा. ट्विटर पर उनके चाहने वालों ने एक के बाद एक उनके फोटो के साथ गेट वेल सून की संदेश भेजने शुरू कर दिए . सोनाली ने कई बॉलीवुड फिल्मों में काम किया और इन दिनों वो छोटे पर्दे पर काफी सक्रीय थीं. हालांकि कि बॉलीवुड से लेकर खेल जगत में बहुत से ऐसे चेहरे हैं जो कैंसर से लंबी लड़ाई लड़ने के बाद दोबारा से दमदार वापसी की है. लेकिन उससे पहले बात इरफान खान की करते हैं जो इस समय विदेश में कैंसर का इलाज करा रहे हैं.

इरफान खान. इरफान खान अपनी फिल्म ब्लैकमेल का प्रमोशन कर रहे थे तभी उनको इस बात का पता चला की वोन्यूरोएंडोक्राइन ट्यूमर जैसे गंभीर कैंसर से जूझ रहे हैं. जैसे ही इरफान ने ट्वीट कर अपने फैंस को ये दुखद समाचार दिया हर कोई निराश हो गया. सभी इरफान के बेहतर स्वास्थ की दुआ मांगने लगे. इरफान ने भी एक के बाद एक ट्वीट कर विदेश में चल रहे अपने इलाज की पीड़ा को बयान किया. इरफान का इलाज फिलहाल चल रहा है उसमें सफलता कितनी मिली है फिलहाल इस बात की कोई जानकारी नहीं मिली है लेकिन उनकी पत्नी और उनके फैंस को पता है कि बॉलीवुड का ये सितारा एक फाइटर है जो इस बीमारी को चकमा दे कर दमदार वापसी करेगा.

मनीषा कोईराला. संजू में संजय दत्त की मां नरगिस का किरदार निभाने वाली मनीषा कोईराला को फिल्म में देख कर कही से ये नहीं लग रहा कि उन्होंने कैंसर जैसी गंभीर बीमारी को मात दे दिया है. नवंबर 2012 में मनीषा को ये बता चला की उन्हे कैंसर है. इसके बाद मनीषा ने एक फाइटर की तरह कैंसर से जंग लड़ी और साल 2014 में ठीक होकर अपने फैंस के बीच पहुंच गईं.

लीजा रे. बॉलीवुड एक्ट्रेस लीजा रे भी कैंसर से जंग लड़ चुकी हैं. आज उन्होंने बेशक खुद को फिल्मी पर्दे से दूर कर लिया है लेकिन सोशल मीडिया पर वो काफी एक्टिव रहती हैं. लीजा ने बॉलीवुड में कदम ही रखा था की कुछ साल बाद यानी साल 2009 में उन्हें पता चला की वो कैंसर से पीड़ित हैं हालांकि उन्होंने हिम्मत नहीं हारी और इस बीमारी से लड़ाई लड़ फिर से अपनी खूबसूरत स्माईल के साथ वापसी की. 

युवराज सिंह. युवराज सिंह का बॉलीवुड इंडस्ट्री से कोई नाता नहीं. लेकिन क्रिकेट जगत के वो धुरंदर हैं. कई टीवी एड्स और शोज में वो नजर आ चुके हैं. अमिताभ बच्चन के शो कौन बनेगा करोड़पति में भी उन्होंने कैंसर के दौरान की अपनी पीड़ा का जिक्र किया. कैसे उन्होंने लगा की ये कैंसर अब उनके करियर के साथ साथ उनकी जिंगदी खत्म कर देगा लेकिन युवराज भी फाईटर निकले और कैंसर जंग लड़ वो एक बार फिर से खेल के मैदान में उतरे.

मुमताज. मुमताज को साल 2000 में पता चला की उन्हें ब्रेस्ट कैंसर है लेकिन इस उम्र में भी उन्होंने इस बीमारी के जंग लड़ी और आज पूरी तरह से स्वस्थ होकर वो अपने परिवार के साथ एक खुशहाल जिंदगी जी रही हैं.

विनोद खन्नाविनोद खन्ना आज हमारे बीच नहीं है, कैंसर ने उनकी जिंदगी छीन ली और उनके फैंस को गमजदा कर दिया. साल 2017 में जब पता चला की उन्हें ब्लडकैंसर है उनके परिवार से लेकर बॉलीवुड और उनके फैंस के बीच खलबली मच गई. कुछ महीनों विनोद खन्ना इस बीमारी से लड़े लेकिन अंत में मौत ने उन्हें लगे लगा दिया.

राजेश खन्ना. राजेश खन्ना भी उन सितारों में से एक हैं जिन पर कैंसर जैसी बीमारी ने अपना प्रकोप दिखाया और बॉलीवुड का ये सितारा अस्त हो गया. राजेश खन्ना का ब्रीच कैंडी अस्पताल में इलाज चला लेकिन वो इस बीमारी से ज्यादा लंबे समय कर जंग नहीं लड़ पाए. राजेश खन्ना की शवयात्रा के दौरान उनके लाखों फैंस ने उन्हें अंतिम विदाई दी थी.

फिरोज खान. फरदीन खान के पिता और बॉलीवुड के दमदार एक्टर में से एक फिरोज खान को भी कैंसर ने नहीं बख्शा. फिरोज खान ने कई बेहतरीन फिल्मों में अभिनय किया लेकिन अंतिम समय में कैंसर से उन्हें बचाने में डॉक्टर्स कामयाब नहीं हो पाए. 

Sonali Bendre Cancer: सोनाली बेंद्रे के हिट 10 गाने- अकेली ना बाजार जाया करो और ओ बिजुरिया टॉप पर

Sonali Bendre Cancer: कैंसर से जूझ रही सोनाली बेंद्रे को इंडिया बेस्ट ड्रामेबाज शो में हुमा कुरैशी ने किया रिप्लेस

https://www.youtube.com/watch?v=7qudvf-Qd00&t=32s

 

 

Tags

Advertisement