Sonali Bendre Cancer: बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाली बेंद्रे खतरनाक कैंसर से जूझ रही हैं जिसका खुलासा उन्होंने अपने ट्वीटर पर किया. फिलहाल में न्यूयॉर्क में कैंसर का इलाज करवा रही है. अपने 21 साल के करियर में सोनाली ने अजय देवगन, शाहरुख खान, आमिर खान, सलमान खान, गोविंदा के साथ कई हिट गाने दिए जिनमें सबसे ऊपर मेजर साब का अकेली ना बाजार जाया करो हैं.
बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाली बेंद्रे कैंसर से पीड़ित हैं जो न्यूयॉर्क में अपना इलाज करवा रही है. इसकी जानकारी खुद सोनाली ने अपने ट्विटर पर एक पोस्ट शेयर करके दी. सोनाली ने अपने 21 साल के लंबे करियर में बॉलीवुड एक्टर्स अजय देवगन, गोविंदा, शाहरुख खान, आमिर खान के साथ काम कर हिट गाने दिए है. आइए देखतें हैं सोनाली के ऐसे ही 10 बेहतरीन गाने जो आज के जमाने में भी यंगस्टर्स की जुंबा पर हैं.
1998 में आई अजय देवगन के साथ आई सोनाली के मेजर साब का गाना ‘अकेली ना बाजार जाया करो नजर लग जाएगी’ और ‘प्यार किया तो निभाना’ 90 के दशक के हिट गानों में से है. सोनाली और अजय ने मेजर साब के अलावा दिलजले में काम किया जिसमें उन पर फिल्माया गाना ‘हो नहीं सकता’ भी काफी हिट हुआ.
1996 में आई शाहरुख खान के साथ इंग्लिस बाबू देसी मेम का गाना ओ बिजुरिया और 1998 में आई डुप्लीकेट के गाने मेरे महबूब मेरे सनम शाहरुख और सोनाली के हिट गानों में से है. वहीं आमिर खान के साथ उनका गाना इस दीवाने लड़के को कोई समझाए और सलमा खान के साथ फिल्म हम साथ साथ हैं के गाने म्हारे हिवडा में नाचे मोर सोनाली के करियर के कुछ रोमांटिक और बेहतरीन गानों में से है.
सोनाली बेंद्रे आखिरी बार 2013 में फिल्म वंस ऑपन ए टाइम इन मुंबई दोबारा में नजर आई. उसके बाद 2015 में वह टीवी शो इंडिया बेस्ट ड्रामेबाज में बतौर जज की भूमिका में नजर आ रही है. हाल ही में शो का तीसरा सीजम शुरु हुआ लेकिन अब खतरनाक कैंसर से जूझ रही सोनाली ने शो को गुडबाय बोल दिया है. सोनाली को हाई ग्रेड कैंसर हुआ हैं जो अब उनके शरीर में पूरी तरह फैल गया है और इससे जल्द छुटकारा पाने के लिए वह अपने परिवार और दोस्तों की देखरेख में डॉक्टर्स की मदद से कैंसर से लड़ रही है.
Sonali Bendre Cancer: क्या है हाई ग्रेड कैंसर जिससे जूझ रही हैं बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाली बेंद्रे ?
https://www.youtube.com/watch?v=GgaHImRbE9o
https://www.youtube.com/watch?v=OjZeQRAixV0
https://www.youtube.com/watch?v=54aBJ6bL1Pg