Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • धरना दे रहे उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को दिल्ली पुलिस ने लिया हिरासत में

धरना दे रहे उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को दिल्ली पुलिस ने लिया हिरासत में

दिल्ली पुलिस ने आरएमएल अस्पताल में धरने पर बैठे दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और विधायक कमांडो सुरेंद्र सिंह को हिरासत में ले लिया है. दोनों वन रैंक वन पेंशन की मांग के चलते आत्महत्या करने वाले भू​तपूर्व सैनिक के परिवार के साथ धरने पर बैठे थे.

Advertisement
  • November 2, 2016 8:30 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली. दिल्ली पुलिस ने आरएमएल अस्पताल में धरने पर बैठे दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और विधायक कमांडो सुरेंद्र सिंह को हिरासत में ले लिया है. दोनों वन रैंक वन पेंशन की मांग के चलते आत्महत्या करने वाले भू​तपूर्व सैनिक के परिवार के साथ धरने पर बैठे थे.
 
धरने के दौरान आम आदमी पार्टी के नेताओं और दिल्ली पुलिस में झड़प हो गई. इसके बाद मनीष सिसोदिया और कमांडो सुरेंद्र सिंह को हिरासत में ले लिया गया. अब उन्हें पार्लियामेंट स्ट्रीट थाने में ले जाया जाएगा. 
 
बता दें कि वन रैंक वन पेंशन की मांग कर रहे एक पूर्व सैनिक ने मंगलवार को जहर खाकर आत्महत्या कर ली थी. उन्हें गंभीर हालात में दिल्ली के राम मनोहर लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उनकी मृत्यु हो गई. 
 
आत्महत्या करने वाले सैनिक रामकिशन ग्रेवाल हरियाणा में भिवानी के रहने वाले हैं. वह अपने कुछ साथियों के साथ जंतर-मंतर पर वन रैंक वन पेंशन के मुद्दे पर धरना दे रहे थे. मंगलवार को वह रक्षा मंत्री से मिलकर उन्हें एक ज्ञापन सौपने वाले थे लेकिन रास्ते में ही रामकिशन ने जहर खा लिया. 

Tags

Advertisement