Delhi CM LG Power Tussle Verdict Social Media Reaction: सुप्रीम कोर्ट ने आज दिल्ली सरकार या फिर मोदी सरकार में किसके पास ज्यादा प्रशासनिक शक्तियां हैं इसको लेकर फैसला सुना दिया है. इस फैसले के तुरंत बाद सोशल मीडिया साइट पर यूजर्स अपनी राय व्यक्त कर रहे हैं. यूजर सुप्रीम कोर्ट के फैसले को केजरीवाल सरकार की जीत बता रहे हैं
नई दिल्ली. सुप्रीम कोर्ट ने आज दिल्ली सरकार या फिर मोदी सरकार में किसके पास ज्यादा प्रशासनिक शक्तियां हैं इसको लेकर फैसला सुना दिया है. फैसला सुप्रीम कोर्ट की संवैधानिक पीठ के चीफ जस्टिस दीपक मिश्रा ने पढ़ते हुए कहा कि, हम सभी पहलुओं पर गौर किया, संविधान, 239AA की व्याख्या, मंत्रिपरिष्द की शक्तियां, आदि, चीफ जस्टिस मिश्रा ने कहा कि मौजूदा सरकार जनता के प्रति जवाबदेह होती है. सुप्रीम कोर्ट ने हाई कोर्ट का फैसला पलटते हुए कहा कि अरविंद केजरीवाल ही दिल्ली सरकार के बॉस हैं.
सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि जमीन, कानून व्यवस्था का हक केंद्र सरकार के पास है. सुप्रीम कोर्ट के फैसले आने के बाद मीडिया पर लोग अपनी अपनी राय व्यक्त कर रहे हैं. यूजर्स अपनी अपनी राय देते हुए सुप्रीम कोर्ट के फैसले की तारिफ कर रहे हैं. यूजर जगह एक तरफ मोदी सरकार का समर्थन कर रहे हैं वहीं इस फैसले को केजरीवाल सरकार की जीत बता रहे हैं. सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर सोशल मीडिया यूजर्स बोल रहे हैं दिल्ली सरकार बॉस है
सुप्रीम कोर्ट ने अपने फैसले में कहा है कि दिल्ली को राज्य का दर्जा नही दिया जा सकता है. सुप्रीम कोर्ट ने हाई कोर्ट का फैसला पलटते हुए कहा है कि हर मामले में एलजी की इजाजत लेनी जरुरी नहीं है. एलजी कैबिनेट की सलाह से काम करें. उनके पास स्वतंत्र अधिकार नहीं होंगे. हाई कोर्ट ने केजरीवाल सरकार को ही दिल्ली का बॉस कहा था.
सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर केजरीवाल सरकार की बड़ी जीत बताते हुए यूजर्स का कहना है सच्चाई को जीत मिलने में समय जरुर लगता है लेकिन वह कभी हारता नहीं. वहीं दूसरे यूजर्स का कहना है कि एलजी ने फिर से अपने तीन साल बर्बाद कर दिये हैं. सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद से यूजर्स लगातार मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए मुख्य मंत्री अरविंद केजरीवाल का समर्थन कर रहे हैं.
We can not get back those 3.5 years which has been lost due to arrogance of centre & LG, we thank you Supreme Court for giving clear verdict on #DelhiPowerTussle
Congrats Everyone, Democracy restored in Delhi.
सत्य परेशान हो सकता है, पराजित नहीं
— Rajesh Sharma ।ৰাজেশ শৰ্মা ।રાજેશ શર્મા 🇮🇳 (@beingAAPian) July 4, 2018
Democracy Won. Dictatorship lost.
Leader won. Psychopath lost.
Fearless won. Coward lost.#DelhiPowerTussle— Amit Tyagi 🏹 🚜 (@hiambuj) July 4, 2018
https://twitter.com/RoshanKrRai/status/1014379862956691456
Sc giving lectures that state centre shud work together , aray bhai agar together work kartay tu case he kyu hota sc may 🤣 #DelhiPowerTussle
— manoj sehgal (@manojsehgal14) July 4, 2018
CJI indicates clearly that
1. LG must work with the CoM & bound by their advice
2. LG cant act independently exception only constitutional provisions
3. Collective Responsibility is crucial
4. Status of Delhi a Class Apart
5. Anarchism is not allowed
— Himanshu Sethi (@himanshusethi04) July 4, 2018
The Supreme Court of India fixed both CM as well as LG. No one is superior than the other, both are equal and must have to work together for state's welfare. A mighty win of Indian democracy. #DelhiPowerTussle
— Khem Raj Thakur (@Raj11_Speaks) July 4, 2018
Supreme Court on #DelhiPowerTussle
-Delhi can’t be given full statehood, Government and LG have to function together.
-LG shouldn’t interfere in regular matters of government.
-Real power is vested with the elected govt hence they don’t require LG’s concurrence in every case.— Stuti (@StutiNMishra) July 4, 2018
1. LG cant act independently has to act on advise by CoM
2. Delhi cant be given seperate statehood
3. LG can invoke proviso to Art. 239AA if required
4. Role of LG should be not be obstructionist
5. & No room for Anarchy – that one was for both LG & CM😂
— Himanshu Sethi (@himanshusethi04) July 4, 2018
Reaction of Kapil Mishra and Bhakts brigade after SC verdict.
Now elected Govt is the BOSS and LG is rubber stamp .
Congratulations @ArvindKejriwal #DelhiPowerTussle pic.twitter.com/lSjRokbfzm
— Md Asif Khan (@imMAK02) July 4, 2018
Repeat after me, LG has wasted 3 yers of delhi gvt, nd its ppl.#DelhiPowerTussle
— Muhammad Shadab Khan (@_shadabkhan24) July 4, 2018
https://twitter.com/trollsangh/status/1014392413505409024
यही तो पिछले साढ़े तीन साल से कह रहे हैं। pic.twitter.com/3HiThSSrI3
— Ankit Lal 🏹 (@AnkitLal) July 4, 2018
Finally SC gives full stop to the staged Drama of @ArvindKejriwal.
The only work he did in 3.5 yrs being a non-performer where –
Modi-Modi-Modi
LG-LG-LG-LG
Raita-Raita -RaitaNow let us see what new he does in rest 1.5 years . #DelhiPowerTussle
— Rahul Jha (@JhaRahul_Bihar) July 4, 2018