भारत में पाकिस्तान उच्चायोग अधिकारी महमूद अख्तर के जासूसी कांड में फंसने के बाद से लगातार एक के बाद एक कई बड़े खुलासे हो रहे हैं. अब यह खबर सामने आ रही है कि पाकिस्तान उच्चायोग के 16 और कर्मचारी जासूसी रैकेट में शामिल हैं, जो ISI को खुफिया जानकारी देते आ रहे हैं.
नई दिल्ली. भारत में पाकिस्तान उच्चायोग अधिकारी महमूद अख्तर के जासूसी कांड में फंसने के बाद से लगातार एक के बाद एक कई बड़े खुलासे हो रहे हैं. अब यह खबर सामने आ रही है कि पाकिस्तान उच्चायोग के 16 और कर्मचारी जासूसी रैकेट में शामिल हैं, जो ISI को खुफिया जानकारी देते आ रहे हैं.
जासूसी कांड में उच्चायोग अधिकारी के फंसने के बाद PAK भारत से वापस बुलाएगा 4 अधिकारी !
इससे पहले यह महमूद अख्तर से पूछताछ में समाजवादी पार्टी (सपा) के राज्यसभा सांसद चौधरी मुनव्वर सलीम के पीए फरहत के इस जासूसी रैकेट में शामिल होने की खबर आई थी. दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच ने पाक जासूसी कांड में हिरासत में ले लिया था, जिसके बाद पूछताछ में खुलासा हुआ है कि फरहत पिछले 20 सालों से ISI को खुफिया जानकारियां दे रहा था.
इसके अलावा यह भी कहा जा रहा था कि पाकिस्तान के अखबार में यह खबर छपी थी कि पाकिस्तान उच्चायोग के अपने चार अधिकारियों को भारत से वापस बुलाने पर विचार कर रहा है.
पाकिस्तान के अखबार डॉन में छपी खबर के मुताबिक पाकिस्तान की नवाज शरीफ की सरकार भारतीय उच्चायोग से फर्स्ट सेक्रेटरी खादिम हुसैन, कमर्शल काउंसर सैयद फर्रुक हबीब, मुदासिर चीमा और शाहिब इकबाल को भारत से वापस पाकिस्तान बुलाने पर विचार कर रही है.