आखिर क्यों आत्महत्या करना चाहते थे ब्रैड हॉग?

दो वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम का हिस्सा रहे ऑस्ट्रेलियन क्रिकेटर ब्रैड हॉग आत्महत्या करना चाहते थे. इंडियन प्रीमियर लीग में कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम से खेलने वाले हॉग ने अपनी नई किताब ‘द रांग अन’ में यह खुलासा किया है.

Advertisement
आखिर क्यों आत्महत्या करना चाहते थे ब्रैड हॉग?

Admin

  • November 1, 2016 3:20 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
सिडनी. दो वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम का हिस्सा रहे ऑस्ट्रेलियन क्रिकेटर ब्रैड हॉग आत्महत्या करना चाहते थे. इंडियन प्रीमियर लीग में कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम से खेलने वाले हॉग ने अपनी नई किताब ‘द रांग अन’ में यह खुलासा किया है.
 
हॉग 2003 और 2007 वर्ल्ड कप चैंपियन आस्ट्रेलियाई टीम का हिस्सा रह चुके हैं. अपनी किताब में किए खुलासे के मुताबिक ब्रैड हॉग अपनी शादी टूट जाने और क्रिकेट से संयास लेने के बाद जिंदगी में काफी अकेले हो गए थे. शादी बचाने के लिए 2007-08 में क्रिकेट से संयास लेने के अलावा हॉग के पास कोई और रास्ता नहीं बचा था.
 
पीने लगे थे शराब
शादी के टूट जाने के बाद हॉग शराब पीने लगे थे. एक दिन उन्होंने पोर्ट बीच पर गाड़ी पार्क करके समुद्र की ओर देखा और सोचा कि इसमें कूद जाऊं, बच निकला तो ठीक है और नहीं आ सका तो बदकिस्मती. हॉग सब कुछ किस्मत पर छोड़ने को तैयार थे. उन्होंने चार बार ऐसा सोचा लेकिन कर नहीं सके.
 
इस घटना के बाद इस खिलाड़ी ने फिर से वापसी की. पहले बिग बैश लीग में खेला और इसके थोड़े महीने बाद ही ऑस्ट्रेलिया की टी-20 टीम में जगह बनाने में भी कामयाब हो गए. वापसी के बाद हॉग ने टी-20 वर्ल्ड कप में भी शिरकत की. बता दें कि पिछले आईपीएल सीजन में ब्रैड हॉग 44 साल की उम्र में इस लीग में खेलने वाले सबसे उम्रदराज खिलाड़ी बने. इस साल भी वो 45 साल की उम्र में बिग बैश लीग खेलते नजर आएंगे.

 

Tags

Advertisement