डेल ने लांच किया दुनिया का सबसे पतला टैबलेट

नई दिल्ली. कंप्यूटर निर्माता कंपनी डेल ने बुधवार को भारत में अपने उत्पादों का विस्तार करते हुए टैबलेट समेत कई उत्पाद लांच किए. कंपनी का दावा है कि यह टैबलेट दुनिया का सबसे पतला टैबलेट है. कंपनी का उद्देश्य देश में आम लोगों के पास कंप्यूटरों की संख्या बढ़ाना है.    डेल ने एक्सपीएस-13, एलाइनवेयर-15 […]

Advertisement
डेल ने लांच किया दुनिया का सबसे पतला टैबलेट

Admin

  • June 11, 2015 4:27 am Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago

नई दिल्ली. कंप्यूटर निर्माता कंपनी डेल ने बुधवार को भारत में अपने उत्पादों का विस्तार करते हुए टैबलेट समेत कई उत्पाद लांच किए. कंपनी का दावा है कि यह टैबलेट दुनिया का सबसे पतला टैबलेट है. कंपनी का उद्देश्य देश में आम लोगों के पास कंप्यूटरों की संख्या बढ़ाना है.
  
डेल ने एक्सपीएस-13, एलाइनवेयर-15 और 17, डेल इंस्पीरोन 5000 लेपटॉप और वेन्यू-8 टैबलेट लांच किए हैं. इन नए उत्पादों की लांचिंग के साथ ही कंपनी ने भारत में अपनी एक्सपीएस, एलाइनवेयर, इंस्पीरोन और टैबलेट की श्रृंखलाओं का विस्तार किया है. इंस्पीरोन 5000 की शुरुआती कीमत कंपनी ने 39,900 रुपये तय की गई है, वहीं एक्सपीएस-13 की शुरुआती कीमत 70,990 रुपये है.
 
एलाइनवेयर 15 और 17 की कीमत क्रमश: 125,990 और 145,990 है. वेन्यू 8 7000 सीरीज के टैबलेट की बिक्री जुलाई से शुरू हो जाएगी. कंपनी ने इसकी कीमत 34,999 रुपये तय की है. इस उत्पादों की लांचिग पर डेल के उपाध्यक्ष (उपभोक्ता उत्पाद विपणन) रे वाह ने कहा, “हम ऐसे उत्पाद डिजाइन तैयार कर रहे हैं जो पतले और हल्के हैं, इनकी बैट्री लाइफ कमाल की है. इनकी स्टाइल और परफोर्मेस, सर्विस और सॉफ्टवेयर समाधान ऐसा हो जो किसी ग्राहक को केवल डेल से ही मिल सकता है.”

Tags

Advertisement