मुंबई. साउथ फिल्मों की मशहूर अभिनेत्री गौतमी तड़ीमाला ने तमिल सुपरस्टार कमल हासन के साथ अपना रिश्ता तोड़ लिया है. 13 साल साथ रहने के बाद दोनों ने अलग रहने का फैसला लिया है. अपने ब्रेकअप की पुष्टि खुद गौतमी ने ही अपने ब्लॉग के जरिए कंफर्म किया है.
साउथ उन्होंने मंगलवार को
“Life and decisions” से ब्लॉग लिखा जिसमें उन्होंने कमल हासन से अलग होने की बात कही है. साथ ही उन्होंने अलग होने के कारणों का खुलासा किया है. कमल के साथ रहने से पहले गौतमी की शादी 1999 में बिजनेसमैन संदीप भाटिया से की थी, लेकिन 2005 में दोनों का तलाक हो गया.
उन्होंने अपने ब्लॉग में लिखा, ‘मुझे यह कहते हुए काफी दुःख हो रहा है कि हम दोनों अलग हो गए हैं. ये 13 साल मेरे लिए काफी तकलीफदेह थे. यह फैसला मुझे काफी पहले लेना चाहिए था.’
गौतमी ने हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अपनी एनजीओ Life Again foundation के बारे में राय लेने के लिए मुलाकात की थी. उन्होंने मोदी ने 2017 में होने वाले योग डे के बारे में चर्चा की और अपनी एनजीओ के लिए मदद भी मांगी.
कमल हासन और गौतमी की 2005 से एक दूसरे के साथ थे. दोनों ने यह कहते हुए शादी करने से इनकार कर दिया था कि शादी ने उनका विश्वास उठ गया है.