मुंबई. पति के साथ मुंबई में किराए का मकान ढूंढने आई एक महिला के साथ गैंगरेप की घटना सामने आई है. मंगलवार को सात आरोपियों को इस मामले में गिरफ्तार किया गया है. चार नवंबर तक उन्हें पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है.
महिला और उसका पति मुंबई के केंद्रीय उपनगर के निवासी हैं. वे दूसरी जगह रहने के लिए मकान तलाश कर रहे थे. इसी सिलसिले में वे शामनगर स्लम एरिया में मकान देखने गए थे. पीड़िता सोमवार रात उसी महिला के घर में रुकी जिसका मकान था. यहीं पर उसके साथ गैंगरेप किया गया.
महिला के अनुसार तीन लोग उसके पति को घर से बाहर ले गए. इसके बाद वारदात को अंजाम दिया गया. एक आरोपी अब भी फरार है. महिला को अस्पताल ले जाया गया है. मेडिकल जांच में रेप की पुष्टि हुई है. पुलिस ने सभी आरोपियों की उम्र 20 से 25 साल बताई है.