Sanju Box Office Collection Day 6: संजय दत्त की जिंदगी पर बनी फिल्म संजू रणबीर कपूर के करियर की यादगार फिल्मों में से बन गई है. फिल्म ने पांचवे दिन 22.10 करोड़ की कमाई की और छठे दिन फिल्म ने 18.90 करोड़ की कमाई की. फिल्म ने अबतक 186. 41 करोड़ की शानदार कमाई की है.
बॉालीवुड डेस्क, मुंबई. रणबीर कपूर की संजू पांचवे दिन 22.10 करोड़ की कमाई के साथ छठे दिन 19 करोड़ कमाई कर 200 करोड़ कमाने के नजदीक है. फिल्म ने अब तक 186. 41 करोड़ रुपए कमा चुकी हैं जिसे देखते हुए तो संजू दूसरे वीकेंड में 200 करोड़ में शामिल होगी. फिल्म संजू ने पहले दिन 34.07 करोड़ रुपए की रिकॉर्ड तोड़ कमाई की थी जिसने रेस 3 को भी पीछे छोड़ दिया. तीन दिन में संजू ने 100 करोड़ रुपए का आंकड़ा पार कर नया रिकॉर्ड सेट किया. इसी के साथ वीकेंड पर संजू की ताबड़तोड़ कमाई ने भारत में प्रभास की बाहुबली के रिकॉर्ड को तोड़ा.
रणबीर कपूर की संजू रिलीज के छठे दिन भी बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई करते हुए नये रिकॉर्ड कायम कर रही है. में रणबीर कपूर के अबिनय को सराहाया जा रहा है. रणबीर संजू को अपनी लाइफ की सबसे बेस्ट फिल्म मान रहे हैं. फिल्म की पांचवे दिन की कमाई 22 करोड़ से ज्यादा बताई जा रही है. रणबीर कपूर और संजय दत्त के फैंस लगातार फिल्म को लेकर अपनी राय व्यक्त कर रहे हैं
राजकुमार हिरानी निर्देशित संजय दत्त के जीवन पर बनी फिल्म संजू रणबीर को बॉलीवुड का नया रॉकस्टार बना दिया है. पहले दिन संजू की रिलीज ने बॉक्स ऑफिस पर 34.75 करोड़ रुपए की कमाई कर सलमान खान की रेस 3, टाइगर श्रॉफ की बागी 2 और दीपिका पादुकोण की पद्मावत की ओपनिंग डे कल्केशन को पछाड़ दिया था. फिल्म की सफलता पर पूरी टीम ने सक्सेस पार्टी की जिसमें रणबीर ने फिल्म के सुपरहिट होने का पूरा श्रेय अपनी टीम को दिया.
सलमान और आमिर खान की फिल्मों के रिकॉर्ड तोड़ने के अलावा रणबीर ने अपनी पिछली फिल्में जैसे ऐ दिल हैं मुश्किल, ये जवानी हैं दीवानी, बेशरम और तमाशा जैसी फिल्मों के ओपनिंग डे क्लेकश को भी मात दे दी. रणबीर द्वारा निभाया संजय दत्त का किरदार दर्शकों को खूब पंसद आ रहा हैं और उनके अभिनय की चारों तरफ खूब तारीफ की जा रही है. फिल्म में विक्की कौशल और परेश रावल द्वारा निभाए किरदारों को भी खूब पसंद किया जा रहा है.
#Sanju is UNSTOPPABLE… Expected to cross ₹ 200 cr today [Thu]… Will be Ranbir’s first film in ₹ 200 cr Club… Fri 34.75 cr, Sat 38.60 cr, Sun 46.71 cr, Mon 25.35 cr, Tue 22.10 cr, Wed 18.90 cr. Total: ₹ 186.41 cr. India biz.
— taran adarsh (@taran_adarsh) July 5, 2018
#Sanju continues its EPIC RUN… Shows INCREDIBLE TRENDING on weekdays… Eyes ₹ 200 cr+ in Week 1… Fri 34.75 cr, Sat 38.60 cr, Sun 46.71 cr, Mon 25.35 cr, Tue 22.10 cr. Total: ₹ 167.51 cr. India biz… Heading for BLOCKBUSTER status.
— taran adarsh (@taran_adarsh) July 4, 2018
Non-holiday / working day… Reduced ticket rates on weekdays… Yet, #Sanju puts up a SPLENDID TOTAL on Day 4 [Mon]… This one is NOT going to slow down soon… Fri 34.75 cr, Sat 38.60 cr, Sun 46.71 cr, Mon 25.35 cr. Total: ₹ 145.41 cr. India biz.
— taran adarsh (@taran_adarsh) July 3, 2018
Rajkumar Hirani continues to WIN HEARTS and WOO BOXOFFICE… Right from #MunnabhaiMBBS to #Sanju, the proficient storyteller’s repertoire remains unblemished… #Sanju, his fifth directorial venture, is setting new benchmarks… What next, Raju ji?
— taran adarsh (@taran_adarsh) July 3, 2018
Too early to predict the *lifetime biz* of #Sanju… Will it surpass Hirani’s highest grosser #PK? Will it challenge #Dangal [highest *Hindi* grosser after #Baahubali2]? Much depends on how #Sanju fares in Week 2… It’s a wait-and-watch situation right now!
— taran adarsh (@taran_adarsh) July 3, 2018
TOP 5 – 2018
Opening Weekend biz…
1. #Sanju ₹ 120.06 cr
2. #Padmavaat ₹ 114 cr [5-day *extended* weekend; select previews on Wed, released on Thu]… Hindi + Tamil + Telugu.
3. #Race3 ₹ 106.47 cr
4. #Baaghi2 ₹ 73.10 cr
5. #Raid ₹ 41.01 cr
India biz.— taran adarsh (@taran_adarsh) July 2, 2018
Box Office: रणबीर कपूर की संजू ने चौथे दिन बंपर कमाई कर तोड़ दिया साल 2018 का ये भी रिकॉर्ड