नई दिल्ली. भोपाल सेंट्रल जेल से फरार सिमी के 8 आतंकियों के एनकाउंटर के बाद देश की सियासत गरमा गई है. कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने एनकाउंटर पर एक बार फिर सवाल उठाया है. इस बार उन्होंने पूछा है कि आखिर मुस्लिम कैदी ही क्यों जेल से भागते हैं.
उन्होंने आज एक बयान में कहा कि ऐसा क्यों होता है कि हर बार मुस्लिम कैदी ही जेल तोड़कर भागते हैं. इसकी एनआईए जांच होनी चाहिए. इससे पहले सोमवार को भी दिग्विजय सिंह ने सवाल पूछा था कि आतंकी भागे थे या भगाए गए थे.
वहीं केंद्रीय गृह राज्य मंत्री किरण रिजिजू ने कहा है कि पुलिस पर सवाल उठाने की प्रवृति त्यागनी होगी. इससे पहले मुख्यमंत्री शिवराज सिंह भी सुबह शहीद रमाशंकर को श्रद्धांजलि देने पहुंचे थे. जहां उन्होंने कहा कि शहीदों के लिए किसी के आंखों से आंसू नहीं निकलते, लेकिन आतंकियों के मौत पर सवाल उठाए जाते हैं.