woman cricketer harmanpreet kaur graduation degree is fake: महिला क्रिकेट टीम की टी-20 की कप्तान हरमनप्रीत पर आरोप लगे हैं कि उन्होंने फर्जी डिग्री के आधार पर पंजाब पुलिस में DSP की नौकरी हासिल की है. टीम इंडिया की महिला क्रिकेट टीम की टी-20 टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर पर धोखाधड़ी का मामला दर्ज हो सकता है.
चंडीगढ़: टीम इंडिया की महिला क्रिकेट टीम की टी-20 टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर पर धोखाधड़ी का मामला दर्ज हो सकता है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार वह पंजाब पुलिस में डीएसपी के पद से भी हटाई जा सकती हैं. दरअसल पंजाब पुलिस ने क्रिकेटर हरमनप्रीत कौर की ग्रेजुएशन की डिग्री को फर्जी बताया है. पंजाब के मोगा की रहने वालीं क्रिकेटर हरमनप्रीत कौर ने 1 मार्च को पंजाब पुलिस में DSP की नौकरी हासिल की थी. इतना ही नहीं मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने उनकी वर्दी पर खुद स्टार लगाए थे.
पंजाब पुलिस के मुताबिक यूनिवर्सिटी को हनप्रीत कौर से जुड़े रिकॉर्ड्स प्राप्त नहीं हुए हैं. महिला क्रिकेट टीम की टी-20 की कप्तान हरमनप्रीत पर आरोप लगे हैं कि उन्होंने फर्जी डिग्री के आधार पर पंजाब पुलिस में DSP की नौकरी हासिल की है. मामला सामने आने के बाद पंजाब पुलिस ने यूनिवर्सिटी से हरमनप्रीत के ग्रेजुएशन की डिग्री से संबंधित जांच कराई जिसके बाद यूनिवर्सिटी में उनसे संबंधित कोई रिकॉर्ड प्राप्त नहीं हुआ. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार हरमनप्रीत कौर पर धोखाधड़ी का केस दर्ज हो सकता है.
मीडियो रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस डिपार्टमेंट ने गृह विभाग को प्रपोजल भेजा है कि हरमनप्रीत कौर डीएसपी के पद पर अब नौकरी नहीं कर सकती हैं क्योंकि उनकी ग्रेजुएशन की सही नहीं है. पंजाब का गृह विभाग राज्य के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह के पास है जिन्होंने हरमनप्रीत कौर को नौकरी देने का ऐलान किया था.
She submitted her BA final marksheet. It was found that roll number & enrollment number mentioned in it isn't available in our record: GP Shrivastav Registrar, Chaudhary Charan Singh University, Meerut on cricketer Harmanpreet Kaur’s fake graduation degree issue pic.twitter.com/e8nrrl8s1w
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) July 3, 2018
डीजीपी (एडमिनिस्ट्रेशन) एमके तिवारी ने कहा है कि हरमनप्रीत कौर ने नौकरी के लिए चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय की बीए फाइनल मार्कशीट जमा कराई थी. जिसका रोल नंबर और रजिस्ट्रेशन नंबर यूनिवर्सिटी के पास नहीं है. जब पंजाब आर्म्ड पुलिस के कमांडेंट (जालंधर) ने मेरठ यूमिवर्सिटी में डिग्री को जांच के लिए भेजा तो यूनिवर्सिटी की तरफ से जवाब आया कि ऐसा रजिस्ट्रेशन नंबर होता नहीं है. उन्होंने कहा कि सभी तथ्यों को आगे की कार्रवाई के लिए पंजाब सरकार के पास भेजा गया है.
India vs England, 1st T20I: जानें कब, कहां और कैसे देखें भारत बनाम इंग्लैंड मुकाबले का लाइव प्रसारण
https://youtu.be/IsXezWU2qS4
https://youtu.be/k7KY5TGW0_I