Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Kundali Bhagya 3 July 2018 Full Episode Written Update: शर्लिन के अबार्शन को तैयार हुई डॉक्टर

Kundali Bhagya 3 July 2018 Full Episode Written Update: शर्लिन के अबार्शन को तैयार हुई डॉक्टर

Kundali Bhagya 3 July 2018 Full Episode Written Update: शर्लिन डॉक्टर को किसी तरह अबार्शन के लिये मना लेती है लेकिन वही पृथ्वी के पीछे वो गुंडा पड़ जाता है जिसकी मदद उसने सृष्टी को मारने के लिये सुपारी दी थी.

Advertisement
Kundali Bhagya 3 July 2018 Full Episode Written Update : will the truth of Sherlin's pregnancy come to the housemates
  • July 3, 2018 9:49 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्ली: सृष्टी समीर के साथ उसके घर आती है. जहां उसे शर्लिन की मां दिखती है वो कोशीश करती है कि वो उसके मुंह से शर्लिन और पृथ्वी के बीच के चक्कर को उसकी मां के मुंह से निकलवा ले लेकिन शर्लिन की मां कुछ नही कहती है.

9.35 शर्लिन पृथ्वी के साथ हास्पिटल जाती है जहां डॉक्टर उन्हे अबार्शन करने से मना कर देती है जिसके बाद पृथ्वी वहां हंगामा कर देता है, शर्लिन भी डॉक्टर को डराने की कोशीश करती है. लेकिन डॉक्टर उल्टा उसे डांटती है. और शर्लिन डर जाती है.

9.40 करण और प्रीता हास्पिटल के रास्ते में होते हैं वो शर्लिन को रंगे हाथों पकड़ना चाहते हैं करण रास्ते में प्रीता को कहता है कि अगर शर्लिन सच में प्रैग्नेंट है तो ऋषभ की शादी तो टूट ही जाएगी लेकिन उसकी भी टूटेगी फिर वो क्या करेगी. प्रीता उसे कहती है कि उसने अभी इस बारे में कुछ नही सोचा है.

9.45 शर्लिन किसी तरह डॉक्टर को अबार्शन करवाने के लिये मना लेती है. डॉक्टर शर्लिन से बच्चे के बाप के बारे में जानना चाहती है लेकिन शर्लिन उसे पृथ्वी के बारे में नही बताती है वो पृथ्वी के बारे में कहती है कि वो उसका दोस्त है और उसकी मदद कर रहा है.

9.50 एक तरफ शर्लिन डॉक्टर को किसी तरह अबार्शन करने के लिये मनवा लेती है. लेकिन डॉक्टर के कमरे के बाहर खड़ा पृथ्वी एक नई मुसिबत में पड़ जाता है. पृथ्वी को कांट्रेक्टर नील का भाई फोन कर फिरौती की रकम मांगता है.

9.55 करण और प्रीता हॉस्पिटल पहुंच जाते हैं. जहां एक छोटी सी बात में दोनो के बीट झगड़े शुरू हो जाते हैं. प्रीता करण से उलझती है और करण उससे बिलकुल वैसे ही लड़ता है जैसे दोनो अकसर लड़ा करते थे.

10 नील के भाई से बात करता हुआ पृथ्वी हॉस्पिटल की सीढ़िया उतरता है जहां उसकी नजर करण और प्रीता पर पड़ जाती है और वो संभल जाता है.

Kumkum Bhagya 3 July 2018 Full Episode Written Updates: अभि की हीरोपंती से बची प्रज्ञा की जान

Tags

Advertisement