SIMI के भोपाल ‘जेलकांड’ का जिम्मेदार कौन ?

दीपावली की रात पूरा देश जब जश्न की खुमारी में था वहीं मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में एक खौफनाक साजिश रची जा रही थी. प्रतिबंधित संगठन सिमी के 8 खूंखार आतंकियों ने जेल के हेडकॉन्स्टेबल का गला रेतकर जेल फांद ली और फरार हो गए.

Advertisement
SIMI के भोपाल ‘जेलकांड’ का जिम्मेदार कौन ?

Admin

  • October 31, 2016 5:15 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली. दीपावली की रात पूरा देश जब जश्न की खुमारी में था वहीं मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में एक खौफनाक साजिश रची जा रही थी. प्रतिबंधित संगठन सिमी के 8 खूंखार आतंकियों ने जेल के हेडकॉन्स्टेबल का गला रेतकर जेल फांद ली और फरार हो गए.
 
इन सब में बड़ी बात ये है कि इन 8 आतंकियों में से 5 आतंकी वही थे जो 2013 में एमपी की ही खंडवा जेल से फरार हुए थे और काफी मशक्कत के बाद इन्हें दोबारा दबोचा गया था.
 
हलांकि करीब 10 घंटों में एमपी एटीएस और आईबी ने इन्हें भोपाल के बाहरी इलाके में धर दबोचा और एनकाउंटर में आठों आतंकियों को ढेर कर दिया गया, लेकिन इस जेलकांड से कई बड़े सवाल खड़े हो रहे हैं.
 
मसलन इतने खूंकार आतंकियों की पहरेदारी में इतनी ढिलाई कैसे हो गई, कि ये लोग एक गार्ड की हत्या करके फरार होने में कामयाब हो गए.दूसरी तरफ विपक्ष पार्टी कांग्रेस, इस जेल कांड की पूरी थ्योरी पर ही सवाल खड़े कर रही है.
 

Tags

Advertisement