CTET September 2018: सीटेट 2018 के रजिस्ट्रेशन, योग्यता और उससे जुड़ी अन्य महत्वपूर्ण जानकारियां यहां जानें @ ctet.nic.in

CTET September 2018: देश भर में टीचर बनने के लिए जरुरी केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET 2018) का शेड्यूल एक बार टाल दिया गया है. पहले 22 जुलाई को सीटीईटी के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू होने थे. लेकिन तकनीकि खामियों के कारण इसे टाल दिया गया था. अभी सीटीईटी की आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर इससे संबंधित कोई जानकारी नहीं है. लेकिन सीटीईटी की वेबसाइट पर जल्द ही सारी जानकारियां उपलब्ध करायी जाएंगी. ये परीक्षा 16 सितंबर को आयोजित की जा सकती है.

Advertisement
CTET September 2018: सीटेट 2018 के रजिस्ट्रेशन, योग्यता और उससे जुड़ी अन्य महत्वपूर्ण जानकारियां यहां जानें @ ctet.nic.in

Aanchal Pandey

  • July 3, 2018 10:50 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. CTET September 2018: देश भर में शिक्षक बनने के लिए आवश्यक केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET) की परीक्षा 16 सितंबर को आयोजित की जा सकती है. इसके संबंध में सीटीईटी की आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर आवश्यक निर्देश जारी कर दिए जाएंगे. CTET 2018 परीक्षा कक्षा 1 से 8वीं तक के शिक्षकों के लिए आयोजित की जाएगी. इस परीक्षा को पास करने वाले शिक्षक के रूप में नियुक्ति के लिए पात्र होंगे.

पहले तय कार्यक्रम के अनुसार केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (सीटीईटी) परीक्षा के लिए पंजीकरण 22 जून से शुरू होने थे. लेकिन सीटीईटी की आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर एक सार्वजनिक नोटिस जारी करके प्रशासनिक कारणों से इसे स्थगित कर दिया गया. सार्वजनिक नोटिस में कहा गया कि अगली तारीख जल्द ही घोषित की जाएगी. कक्षा 1 से आठवीं कक्षा के शिक्षक के रूप में नियुक्ति के लिए पात्र होने के लिए CTET परीक्षा देश भर में 92 शहरों में आयोजित की जाएगी.
परीक्षा कार्यक्रम इस प्रकार रहेगा.

सीटेट 2018 पेपर II: 9:30 से 12 बजे तक
पेपर 2 ऐसे उम्मीदवारों के लिए होगा जो कक्षा 6 से 8 के लिए शिक्षक बनना चाहते हैं.

सीटेट 2018 पेपर I: 2 बजे से शाम 4:30 बजे
पेपर 1 ऐसे उम्मीदवारों के लिए होगा जो कक्षा 1 से 5 के लिए शिक्षक बनना चाहते हैं.

जो लोग सीटेट 2018 आवेदन करना चाहते हैं वे वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. एक व्यक्ति जो परीक्षा में 60 प्रतिशत या उससे अधिक स्कोर करता है उसे टीईटी पास माना जाएगा. अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति / अन्य पिछड़ा वर्ग / अलग-अलग श्रेणी वाले लोगों को न्यूनतम शैक्षिक योग्यता में योग्यता अंकों में 5 प्रतिशत तक छूट प्रदान की जाएगी. सीटीईटी योग्यता प्रमाण पत्र की वैधता इसके परिणाम की घोषणा की तारीख से सात वर्ष होगी.

सीटेट 2018 आवेदन शुल्क:

सामान्य / ओबीसी श्रेणी – एक पेपर के लिए 600 रुपये और पेपर I और पेपर II दोनों के लिए 1000 रुपये.
एससी / एसटी / अलग-अलग श्रेणी – एक पेपर के लिए 300 रुपये और पेपर I और पेपर II दोनों के लिए 500 रुपये.

सीटेट 2018 पात्रता मापदंड
कक्षा 1 से 5 के लिए शिक्षक बनने के लिए शैक्षिक योग्यता:

उम्मीदवार को कम से कम 50 प्रतिशत अंकों के साथ वरिष्ठ माध्यमिक (या इसके समतुल्य) परीक्षा उत्तीर्ण करनी चाहिए. उसे प्राथमिक शिक्षा में दो साल के डिप्लोमा के अंतिम वर्ष में पास या उपस्थित होना चाहिए.
या
कक्षा 12 या वरिष्ठ माध्यमिक परीक्षा उत्तीर्ण करने के अलावा कम से कम 45 प्रतिशत के साथ, उसे एनसीटीई (मान्यता मानदंड और प्रक्रिया), विनियम, 2002 के अनुसार प्राथमिक शिक्षा में दो साल के डिप्लोमा के अंतिम वर्ष में उपस्थित होना चाहिए.
या
वरिष्ठ माध्यमिक (या इसके बराबर) कम से कम 50 प्रतिशत अंकों के साथ और 4 साल के प्राथमिक शिक्षा स्नातक (बीईएल.एड) के अंतिम वर्ष में उत्तीर्ण या प्रदर्शित हो रहे हैं.
या
वरिष्ठ माध्यमिक (या इसके बराबर) कम से कम 50 प्रतिशत अंकों के साथ और शिक्षा में 2 साल के डिप्लोमा (विशेष शिक्षा) के अंतिम वर्ष में उत्तीर्ण या प्रदर्शित हो रहा है.
या
स्नातक स्तर और प्राथमिक शिक्षा में दो साल के डिप्लोमा (जो भी नाम से जाना जाता है) के अंतिम वर्ष में उत्तीर्ण या प्रदर्शित हो रहा है.

कक्षा 6 से 8 के लिए शिक्षक बनने के लिए शैक्षिक योग्यता:
उम्मीदवार को स्नातक स्तर की पढ़ाई पूरी करनी चाहिए और प्राथमिक शिक्षा में 2 साल के डिप्लोमा के अंतिम वर्ष में उत्तीर्ण होना चाहिए या होना चाहिए (जिसे किसी भी नाम से जाना जाता है)
या
कम से कम 50 प्रतिशत अंकों के साथ स्नातक और शिक्षा में 1 वर्षीय बैचलर में उत्तीर्ण या प्रदर्शित (बीएड)
या
एनसीटीई के मुताबिक, कम से कम 45 प्रतिशत अंकों के साथ स्नातक और शिक्षा में 1 वर्षीय बैचलर (बीएड) में उत्तीर्ण या उपस्थित होना
या
वरिष्ठ माध्यमिक (या इसके बराबर) कम से कम 50 प्रतिशत अंक के साथ और प्राथमिक शिक्षा में 4 साल के स्नातक के अंतिम वर्ष में उत्तीर्ण या उपस्थित होने (बी.एल.एड.एड)
या
वरिष्ठ माध्यमिक (या इसके बराबर) कम से कम 50 प्रतिशत अंक के साथ और 4 साल बीए / बीएससीईडी या बीए.एड / बीएससीईडी के अंतिम वर्ष में उत्तीर्ण या प्रदर्शित हो रहा है.
या
कम से कम 50 प्रतिशत अंकों के साथ स्नातक और 1 साल बी.एड. में उत्तीर्ण या प्रदर्शित (विशेष शिक्षा)
या
एनसीटीई द्वारा मान्यता प्राप्त बीएड कार्यक्रम योग्यता प्राप्त कोई भी उम्मीदवार टीईटी / सीटीईटी में शामिल होने के योग्य है.

UPSC CMS 2018 Admit Card: संयुक्त मेडिकल सर्विस एग्जाम के लिए एडमिट कार्ड जारी @ upsconline.nic.inॉ

DHE Odisha +3 Admissions Merit List 2018: जल्द जारी होगी ओडिशा +3 मेरिट लिस्ट, dheodisha.gov.in पर करें चेक

Tags

Advertisement