नई दिल्ली. दिवाली की रात लोगों ने जमकर बम-पटाखे तो फोड़े लेकिन उसका असर अगली सुबह देखने को मिला है. पूरी दिल्ली धुंए की चादर से ढक गई है. ऐसा लग रहा है, जैसे सर्दियों में चारों तरफ धुंध छाई हो. यहां तक कि हवा में जलने की गंध भी आ रही है.
दिवाली के बाद राजधानी की हवा कई जगहों पर सुरक्षा स्तर से 42 फीसदी ज्यादा गंदी हो गई है. एयर क्वालिटी एंड वेदर फॉरकास्टिंग एंड रिसर्च (एसएएफएआर) के अनुसार हवा में पीएम 2.5 का स्तर 283 हो गया है, जो विश्व स्वास्थ्य संगठन की सीमा से 11 गुना ज्यादा है.
धुएं के कारण सड़कों पर दिखना भी कम हो गया. इमारतें और गाड़ियां भी बहुत मुश्किल से दिख रही हैं. एक तरफ देश में प्रदूषण पर नियंत्रण के कई उपाय किए जा रहे हैं वहीं, एक झटके में दिवाली के बाद देश में प्रदूषण का स्तर कई गुना बढ़ गया.