सेंट्रल जेल से फरार होने वाले सिमी के 8 आतंकियों कोे एन्काउंटर पर कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने सवाल उठा दिए हैं. उन्होने कहा कि ये आतंकवादी भागे थे या फिर भगाए गए थे.
दिग्विजय सिंह के इस बयान पर निश्चित तौर पर राजनीति गरमाने वाली है. इससे पहले भी दिल्ली के बाटला हाउस एन्काउंटर मामले में वह दिल्ली पुलिस की कार्रवाई पर सवाल उठा चुके हैं.
लेकिन अब सिमी के इन 8 आतंकवादियों पुलिस मुठभेड़ में मारे जाने पर सवाल उठाने पर एक बार फिर कांग्रेस के खिलाफ बीजेपी सहित विरोधी पार्टियों को बैठे बिठाए मुद्दा मिल गया है.
SIMI और बजरंग दल पर मैंने प्रतिबंध लगाने की सिफ़ारिश तत्कालीन NDA सरकार से की थी। उन्होंने SIMI पर तो लगा दिया बजरंग दल पर नहीं लगाया।
— digvijaya singh (@digvijaya_28) October 31, 2016
दोनों मिल कर दंगे कराते हैं। खण्डवा से भी जेल तोड़ कर SIMI के लोग भागे और भोपाल की जेल से भी SIMI के लोग भागे।
— digvijaya singh (@digvijaya_28) October 31, 2016
सरकारी जेल से भागे हैं या किसी योजना के तहत भगाये गये हैं ? जॉंच का विषय होना चाहिये। दंगा फ़साद ना हो प्रशासन को नज़र रखना पड़ेगा।
— digvijaya singh (@digvijaya_28) October 31, 2016