सचिन की बैटिंग का पूरा क्रिकेट जगत फैन है तो वहीं सचिन 2 साल के बच्चे की बल्लेबाजी के फैन बन गए हैं. सचिन तेंदुलकर ने सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे 2 साल के बच्चे की बैटिंग का वीडियो देखने के बाद उसकी सराहना की. इस वीडियो को पोस्ट करते हुए मोहसिन ने सचिन तेंदुलकर, महेंद्र सिंह धोनी और भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली को टैग करते हुए पूछा कि कि क्या यह अच्छा खेल रहा है ?
नई दिल्ली: क्रिकेट की दुनिया के भगवान सचिन तेंदुलकर को अगर आपने क्रिकेट खेलते हुए नहीं देखा तो समझिए कुछ नहीं देखा. जब सचिन मैदान पर होते थे तो पूरे मैदान से एक ही आवाज आती थी सचिन..सचिन. अब ये आवाज आपको क्रिकेट के मैदान पर कभी नहीं सुनाई देगी क्योंकि सचिन तेंदुलकर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह चुके हैं. सचिन की बैटिंग का पूरा क्रिकेट जगत फैन है तो वहीं सचिन 2 साल के बच्चे की बल्लेबाजी के फैन बन गए हैं.
सचिन तेंदुलकर ने सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे 2 साल के बच्चे की बैटिंग का वीडियो देखने के बाद उसकी सराहना की. दरअसल, मोहसिन (@MMMmishu) नाम के एक ट्विटर यूजर ने एक वीडियो पोस्ट की थी. इस वीडियो में उसने लिखा था कि उनका भांजा हाशिम क्रिकेट खेल रहा था. इस वीडियो को पोस्ट करते हुए मोहसिन ने सचिन तेंदुलकर, महेंद्र सिंह धोनी और भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली को टैग करते हुए पूछा कि कि क्या यह अच्छा खेल रहा है ?
यूजर द्वारा डाले गए वीडियो में दो साल का बच्चा शानदार बैटिंग करता नजर आ रहा है. वह चारों तरफ शानदार शॉट खेल रहा है. सचिन तेंदुलकर ने यूजर के वीडियो का जवाब देते हुए बच्चे की जमकर तारीफ की और उसे आगे खेलने के लिए शुभकामनाएं दी. सचिन तेंदुलकर ने ट्वीट कर वीडियो शेयर किया और कहा, स्ट्रेट ड्राइव, लोफ्टेड शॉट्स, फ्लिक्स. एक परफेक्ट आधुनिक खिलाड़ी! हाशिम की बहुत सही शुरुआत खेलते रहो और खेल को एन्जॉय करते रहो. मेरी शुभकामनाएं हमेशा तुम्हारे साथ हैं. बता दें कि सचिन तेदुलकर सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहते हैं.
Straight drives, lofted shots, flicks. A perfect modern day player! Great start, #Hashim. Keep playing and keep enjoying the sport. My best wishes to you always. #SportPlayingIndia https://t.co/H7QaV8wjSp
— Sachin Tendulkar (@sachin_rt) June 30, 2018
दक्षिण अफ्रीकी कप्तान फाफ डु प्लेसिस बोले- बॉल टेंपरिंग पर मिले कठोर सजा
https://youtu.be/C1lBNpu3-50
https://youtu.be/dKkaGyEL5oM
https://youtu.be/EIc3B5ljJwc