बिहारः RTI कार्यकर्ता बाल्मीकि यादव की हत्या मामले में JDU नेता हिरासत में, पूछताछ जारी

बिहार के जमुई जिले में रविवार रात आरटीआई कार्यकर्ता बाल्मीकि यादव और उसके साथी धर्मेंद्र मंडल की गोली मारकर हत्या के मामले में बिछवे पंचायत के मुखिया कृष्णा रविदास को पुलिस ने जमुई से गिरफ्तार किया है.

Advertisement
बिहारः RTI कार्यकर्ता बाल्मीकि यादव की हत्या मामले में JDU नेता हिरासत में, पूछताछ जारी

Aanchal Pandey

  • July 2, 2018 4:24 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

पटना. बिहार के जमुई में रविवार रात सिकंदरा थाना क्षेत्र के बिछवे इलाके में एक RTI कार्यकर्ता समेत 2 लोगों की हत्या कर दी गई. हमलावरों ने घात लगाकर ये हमला किया था. इस मामले में पुलिस ने जेडीयू प्रखंड अध्यक्ष सुरेश महतो को हिरासत में ले लिया है. पुलिस जेडीयू नेता से पूछताछ कर रही है. मृतक RTI कार्यकर्ता का नाम बाल्मिकी यादव जबकि दूसरे का नाम धर्मेंद्र मंडल है.

जानकारी के अनुसार बीती रात बाइक से जब दोनों घर वापस जा रहे थे उसी वक़्त बिछवे चौक के समीप घात लगाकर हमलावरों ने गोली मार कर इनकी हत्या कर दी थी. जिसमें बाल्मीकि यादव की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरे शख्स धर्मेंद्र की मौत अस्पताल ले जाने के क्रम में हुई. जानकारी के अनुसार पिछले काफी दिनों से आरटीआई कार्यकर्ता स्थानीय मुखिया के निशाने पर था क्योंकि मुखिया द्वारा किये गए हर कार्यो का ब्यौरों की मांग वह RTI की माध्यम से मांगा करता था.

बताया जा रहा है कि कुछ दिन RTI कार्यकर्ता बाल्मिकी यादव ने आंगनवाड़ी बहाली में हुई अनियमितता को लेकर RTI से जानकारी उपलब्ध कराने की मांग की थी. इस मामले में बिछवे पंचायत के पूर्व मुखिया कृष्णा रविदास और जदयू प्रखंड अध्यक्ष सुरेश महतो को पुलिस हिरासत में ले कर पूछताछ कर रही है. फिलहाल पुलिस हर बिंदु पर बारीकी से जांच करते हुए इस हत्या में लिप्त अन्य अपराधियों की धरपकड़ के लिए छापेमारी भी कर रही है.

शॉर्प शूटर रशीद मालाबारी का बड़ा खुलासा, दाऊद इब्राहिम ने छोटा राजन को मारने के लिए भेजा था बैंकॉक

बुराड़ी मौत मामला: रजिस्टर में लिखी थी मर्डर की पूरी पटकथा, आंख और हाथ में पट्टी बांधकर लटकने से मिलेगा मोक्ष

Tags

Advertisement