Advertisement
  • होम
  • खेल
  • भारत की पटाखा जीत, पाकिस्तान को हरा बना एशियन चैंपियन

भारत की पटाखा जीत, पाकिस्तान को हरा बना एशियन चैंपियन

भारतीय हॉकी टीम ने देशवासियों को दिवाली का शादनदार तोहफा देते हुए एशियन चैंपियन्स ट्रॉफी पर कब्जा कर लिया है. भारत ने पाकिस्तान को 3-2 से हराकर यह खिताब अपने नाम किया है.

Advertisement
  • October 31, 2016 2:41 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
कुआंटा. भारतीय हॉकी टीम ने देशवासियों को दिवाली का शादनदार तोहफा देते हुए एशियन चैंपियन्स ट्रॉफी पर कब्जा कर लिया है. भारत ने पाकिस्तान को 3-2 से हराकर यह खिताब अपने नाम किया है.
 
भारत की ओर से बेहतरी प्रदर्शन करते हुए रूपिंदर सिंह, अफान यूसुफ और निक्किन ने एक-एक गोल दागे. हालांकि पाकिस्तान ने भी दो गोल किए लेकिन उसके बाद गोल करने में विफल रही. भारतीय टीम कैप्टन श्रीजेश के बिना खेल रही थी, उनकी जगह आकाश चिकते ने गोलकीपिंग की.
 
पहले क्वॉर्टर में कोई भी टीम गोल नहीं दाग पाई, लेकिन 19वें मिनट में रूपिंदर सिंह ने पहला गोल दागा. उसके बाद 23वें मिनट में अफान यूसुफ ने भी एक गोल दागा. मैच के 51वें मिनट में भारत ने फिर से एक और गोल दागकर 3-2 की बढ़त बना ली. इसके बाद पाकिस्तान वापसी नहीं कर पाया. जीत के बाद भारतीय खिलाड़ियों ने कहा कि यह जीत देश को समर्पित है. खेल के दौरान ग्राउंड में भारत माता की जय के खूब नारे लगे.
 

Tags

Advertisement