Shah Rukh Khan Family Holiday: बॉलीवु़ड स्टार शाहरुख खान इन दिनों परिवार के बार्सिलोना में हॉली़डे मना रहे हैं. शाहरुख खान के साथ आर्यन खान और अबराम खान की फोटो शेयर कि गई है. फोटो को गौरी खान ने शेयर किया है. फोटो में तीनों बाप बेटे सड़क किनारे बैठे हुए हैं.
बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. शाहरुख खान इन दिनों अपन अपकिंग फिल्म जीरो की शूटिंग पूरी कर परिवार के साथ छुट्टियां मना रहे हैं. शाहरुख खान के परिवार की लेटेस्ट फोटो सामने आई है. दराअसल गौरी खान ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर फोटो शेयर किये हैं, उसमें शाहरुख खान, उनके छोटे साहबजादे अबराम खान और बड़ा बेटा आर्यन खान मौजूद हैं. फोटो शेयर करते हुए गौरी ने लिखा है कि, ‘ये एक महिला के लिए खुशनुमा पल है’. फोटो में तीनों बाप बेटे धूप सकते हुए नजर आ रहे हैं.
बार्सिलोना की सड़क के किनारे तीनों बाप बेटे सनबाथ का मजा ले रहे हैं. लेकिन लग रहा है कि थक कर बैठ गए हैं. फोटो देख कर पता चल रहा है कि अबराम कितना बड़ा हो गया है साथ ही आर्यन हू-ब-हू शाहरुख खान की तरह नजर आ रहे हैं. हालांकि फैंस इस बात से हैरान हैं कि पूरे परिवार के साथ शाहरुख खान इतनी जल्दी हॉलीडे मनाने पहुंच गए हैं. दराअसल हाल ही में रिलाइंस इंडस्ट्री के मालिक मुकेश अंबानी के बड़े बेटे आकाश अंबानी की सगाई श्र्लोका मेहता के साथ हुई है.
सगाई में खान परिवार पहुंचा था. सगाई से खान परिवार की फोटो भी सामने आई थी. फोटो में आर्यन और गौरी काफी ग्लैमरस अंदाज मं नजर आ रहे थे. शाहरुख खान की फिल्मों की बात करें तो उन्होंने अपनी अपकमिंग फिल्म जीरो की शूटिंग पूरी कर ली है. जीरो में शाहरुख खान बौने के किरदार में नजर आ रहे हैं. फिल्म में शाहरुख खान के अलावा अनुष्का शर्मा और कैटरीना कैफ भी हैं.
https://www.instagram.com/p/BksO2l3FoKT/?taken-by=gaurikhan
https://www.instagram.com/p/Bksq-lwhDx1/?utm_source=ig_embed
https://www.instagram.com/p/BksQmf3gaPe/?utm_source=ig_embed
https://www.instagram.com/p/Bkp-_TsBtFK/?hl=en&taken-by=gaurikhan