नई दिल्ली. इस बार की दीपावली में कई अद्भुत संयोग लेकर आई है. कार्तिक मास की अमवस्या को मनाया जाने वाल यह त्योहार इस बार काफी खास है. धनतेरस लेकर दिवाली तक अगर पूरे विधि-विधान से पूजा की जाए तो मां लक्ष्मी और गणेश की कृपा साल भर बनी रहेगी.
1- इस बार की दीपावली ग्रह-गोचरों के खास संयोग से बन रही है.
2- चंद्रमा के दोनों ओर शुभ ग्रह हैं. जिसकी वजह से करतरी योग बन रहा है.
3- सूर्य 12 वें भाव में स्थिर रहेगा जो दुरुधरा योग का कारक है.
4- प्रीति योग, चित्रा स्वाति नक्षत्र, अमृतयोग और तुला राशि में सूर्य, बुध और चंद्रमा का त्रिकोण बन रहा है.
5- इस बार दीपोत्सव की शुरुआत 28 अक्टूबर से एक नवंबर तक है.
6- इस बार की दीपावली दो योगों में बन रही है. 29 अक्टूबर को छोटी दीपावली है. इस दौरान हस्त नक्षत्र सुबह से लेकर 7 बजे तक रहेगा. इसके बाद चित्रा नक्षत्र शुरू हो जाएगा जो रात तक रहेगा.
7- दीपावली के दूसरे दिन स्वाति नक्षत्र के साथ छत्र योग बन रहा है. जो सुबह से लेकर 12 बजे तक चलेगा. इस दिन गोर्वधन की पूजा है.