Lunar eclipse 2018: इस बार सदी का सबसे लंबा चंद्र ग्रहण 2018, 27 जुलाई को पड़ रहा है. ये चंद्र ग्रहण 2018 करीब 125 मिनट लंबा है. इस बार चंद्र ग्रहण का असर भारत समेत अफ्रीका, मध्य पूर्व और दक्षिण एशिया में पर अधिक देखने को मिलेगा. चंद्र ग्रहण के दौरान शुभ कार्यों को नहीं करना चाहिए. ऐसा करने से बनते काम भी बिगड़ जाते हैं.
नई दिल्ली. इस बार सदी का सबसे लंबा चंद्र ग्रहण 2018 लगने वाला है. 104 सालों बाद 27 जुलाई को खास योग के साथ चंद्र ग्रहण 2018 पड़ रहा है. इस बार यह चंद्र ग्रहण 125 मिनट तक पड़गा. विभिन्न राशियों पर इसका अलग अलग प्रभाव देखने को मिलेगा. वहीं हिंदू ज्योतिषी में चंद्र ग्रहण को शुभ नहीं माना जाता है और इस दिन कोई शुभ काम नहीं होता. ग्रहण के दौरान किसी भी शुभ व किसी भी अच्छे काम को न करने की सलाह दी जाती है लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि ऐसा क्यों कहा जाता है.
दरअसल चंद्र ग्रहण को शुभ इसीलिए नहीं माना जाता है क्योंकि चंद्रमा को सुंदरता का प्रतीक माना जाता है. ग्रहण के दौरान ये श्रापित हो जाता है और कुंवारे युवक युवतियों पर इसका नकारात्मक प्रभाव पड़ता है. साथ ही कुंवारे लोगों की शादी में अड़चने आती हैं. दूसरा कारण है कि इस काल में किया गया या तो बनता नहीं है या फिर अधर में लटक जाता है इसीलिए किसी भी शुभ काम को करने से मना किया जाता है. बता दें इस बार चंद्र ग्रहण का असर भारत समेत अफ्रीका, मध्य पूर्व और दक्षिण एशिया में पर अधिक देखने को मिलेगा.
चंद्र ग्रहण 2018 के समय न करें ये काम –
-चंद्र ग्रहण के समय कुछ भी खाना या पीना नहीं चाहिए.
-महिलाओं को ग्रहण के दौरान चाकू, कैंची, सूई-धागे का प्रयोग नहीं करना चाहिए.
-ग्रहण के दौरान गर्भवती महिलाओं को घर से बाहर नहीं निकलना चाहिए.
-चंद्र ग्रहण के दौरान किसी को भी सिर में धोना, तेल लगाना, पानी पीना, मल- मूत्र त्याग, बालों में कंघी, ब्रश आदि कार्य नहीं करना चाहिए. संभव हो तो ग्रहण खत्म होने के बाद नहाना चाहिए.
– इस काल में पूजा पाठ करना शुभ होता है, इस दौरान मंत्रों का जाप करें. इस प्रकार नकारात्मक ऊर्जा से छुटकारा मिलता है.
Solar Eclipse 2018: 13 जुलाई को है सूर्य ग्रहण, इन राशि वालों के लिए है अशुभ, जानें उपाय