नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 25वीं मन की बात को संबोधित करते हुए पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी और सरदार वल्लभ भाई पटेल का जिक्र किया. उन्होंने कहा कि सरदार वल्लभ भाई से हमें एकता के मूल मंत्र की सीख लेनी चाहिए.
उन्होंने कहा, ‘पीड़ा है कि सरदार वल्लभाई पटेल की जयंती पर इंदिरा गांधी की हत्या के बाद हजारों सरदारों को मौत के घाट उतार दिया गया. सरदार साहब ने हमें एक भारत दिया. हम सब का दायित्व है श्रेष्ठ भारत बनाना. एकता का मूल-मंत्र ही श्रेष्ठ भारत की मजबूत नींव बनाता है.’
वहीं उन्होंने आगे कहा कि इतिहास इस बात का गवाह है कि चाणक्य के बाद देश को एक करने का भगीरथ काम सरदार वल्लभ भाई पटेल ने किया. हर सरकारों की ज़िम्मेवारी है कि हम देश के हर कोने में एकता के अवसर खोजें, एकता के तत्व को उभारें.
पीएम मोदी ने मन की बात के अंत एक बार फिर कहा कि यह दिवाली देश के सभी सुरक्षाबलों को समर्पित है. आपका जीवन सुख-चैन की जिंदगी वाला बने. यही आप सबको शुभकामनायें देता हूं. बहुत-बहुत धन्यवाद.