Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • शहीद मनदीप सिंह का पार्थिव शरीर पहुंचा पैतृक गांव, सीएम खट्टर ने दी श्रद्धांजलि

शहीद मनदीप सिंह का पार्थिव शरीर पहुंचा पैतृक गांव, सीएम खट्टर ने दी श्रद्धांजलि

भारत-पाकिस्तान सीमा पर मुठभेड़ के दौरान शहीद हुए मनदीप सिंह का पार्थिव शरीर हरियाणा के कुरुक्षेत्र में उनके पैतृक घर पहुंच गया है. हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर शहीद मनदीप सिंह के घर उन्हें श्रद्धांजलि देने के लिए पहुंचे. इस दौरान उन्होंने उके परिजनों से भी मुलाकात की.

Advertisement
  • October 30, 2016 6:18 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली. भारत-पाकिस्तान सीमा पर मुठभेड़ के दौरान शहीद हुए मनदीप सिंह का पार्थिव शरीर हरियाणा के कुरुक्षेत्र में उनके पैतृक घर पहुंच गया है. हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर शहीद मनदीप सिंह के घर उन्हें श्रद्धांजलि देने के लिए पहुंचे. इस दौरान उन्होंने उके परिजनों से भी मुलाकात की. 
 
इस दौरान मुख्यमंत्री खट्टर ने शहीद मनदीप सिंह के परिजनों को 50 लाख रुपये मुआवजे के तौर पर देने के साथ- साथ परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने का ऐलान भी किया.
 
शहीद मनदीप सिंह का अंतिम संस्कार आज थोड़ी ही देर में किया जाएगा. वहीं परिजनों के दुख में पूरा गांव शामिल है. इसके अलावा शहीद मनदीप सिंह के गांववासियों ने दीवाली न मनाने का ऐलान भी किया है. गांव के सरपंच ने इस बात की घोषणा करते हुए कहा कि गांव के सभी लोग दिवाली ना मनाते हुए मनदीप के परिवार के साथ दुख प्रकट करेंगे. 
 
बता दें कि शुक्रवार को कश्मीर के कुपवाड़ा के माछिल सेक्टर में एक आतंकी ने सिपाही मनदीप सिंह को मारकर उनके शव को क्षत-विक्षत कर दिया था.

Tags

Advertisement