Hockey Champions Trophy 2018 Final, India vs Australia: रविवार को खेले गए फाइनल मैच में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने भारत को पेनल्टी शूट आउट में 3-1 से शिकस्त दी. इसके साथ ही ऑस्ट्रेलिया चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब बचाने में कामयाब रहा. वहीं भारत हॉकी टीम को सिल्वर मेडल से संतोष करना पड़ा. इसके साथ भी भारतीय हॉकी टीम का चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब अपने नाम करने का सपना टूट गया.
ब्रेडा: चैंपियंस ट्रॉफी हॉकी का फाइनल मुकाबला रविवार को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाएगा. इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को मात देकर हॉकी चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब अपने नाम किया. इसके साथ भी भारतीय हॉकी टीम का चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब अपने नाम करने का सपना टूट गया. रविवार को खेले गए फाइनल मैच में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने भारत को पेनल्टी शूट आउट में 3-1 से शिकस्त दी.
इसके साथ ही ऑस्ट्रेलिया चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब बचाने में कामयाब रहा. वहीं भारत हॉकी टीम को सिल्वर मेडल से संतोष करना पड़ा. इससे पहले चैंपियंस ट्रॉफी 2016 में भी भारतीय टीम को सिल्वर मेडल मिला था. नीदरलैंड्स के ब्रेडा में खेला गया भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला गया फाइनल मुकाबला बेहद रोमांचक रहा.
चौथे क्वार्टर का खेल समाप्त होने तक दोनों दोनों टीमें 1-1 से बराबरी पर रहीं. लेकिन पेनल्टी शूट आउट में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने बाजी मारकर खिताब पर कब्जा जमाया. बता दें कि टूर्नामेंट में शनिवार को आठ बार की चैंपियन और मेजबान नीदरलैंड्स को भारत ने 1-1 से ड्रॉ पर रोकते हुए फाइनल का टिकट हासिल किया था.
पेनल्टी शूट आउट में भारतीय टीम हॉकी टीम ऑस्ट्रेलिया के सामने कमजोर दिखी. जिसका खामियाजा भारत को अपनी हार के साथ चुकाना पड़ा. ऑस्ट्रेलिया की तरफ से पहला प्रयास पेनल्टी शूटआउट में जेलेवस्की ने किया और वो सफल रहे. जिसके बाद भारत की तरफ से पहला प्रयास सरदार सिंह ने किया लेकिन वो असफल रहे और ऑस्ट्रेलिया ने बढ़त 1-0 कर दी. फिर दूसरी बार ऑस्ट्रेलिया की तरफ से डेनियल आए और उन्होंने गोल दाग दिया.
इसके बाद भारत की तरफ से हरमनप्रीत आए और वह असफल रहे इसके साथ ही ऑस्ट्रेलिया ने पेनल्टी शूट आउट में बढ़त को 2-0 कर दिया. ऑस्ट्रेलिया के तीसरे और चौथे पेनल्टी शूट आउट को भारतीय गोलकीपर गोलकीपर श्रीजेश ने असफल कर दिया और भारत की तरफ से पहला गोलमनप्रीत सिंह ने किया. भारत का स्कोर 2-1 कर दिया. पांचवे प्रयास में ऑस्ट्रेलिया ने बिना चौके पेनल्टी शूट आउट कर मैच अपने नाम किया और ऑस्ट्रेलिया की तरफ से विजयी गोल ग्रैम एडवार्डस ने किया.