न्यूयॉर्क. क्या आप भी बच्चों का पाउडर, तेल और क्रीम बनाने वाली कंपनी जॉनसन एंड जॉनसन कंपनी के प्रोडक्ट इस्तेमाल करते हैं तो आपको कैंसर भी हो सकता है. जी हां सुनने में यह अजीब लग रहा हो लेकिन यही सच है.
जॉनसन के प्रोडक्ट इस्तेमाल करने की वजह से कैंसर होने के मामलों में अब तक कंपनी को तीन लोगों को जुर्माना देना पड़ा है. अमेरिका के एक कोर्ट ने गुरुवार को ही कैलिफोर्निया की एक महिला को इस कंपनी के प्रोडक्ट इस्तेमाल करने की वजह से हुए कैंसर के मामले में सुनवाई करते हुए कंपनी को 467 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया है.
डेबोराह नाम की इस महिला ने याचिका दायर कर कहा था कि जॉनसन एंड जॉनसन कंपनी का पाउडर इस्तेमाल करने से उसे कैंसर हो गया है.
62 साल की डेबोराह ने याचिका में कहा कि वह पिछले 40 सालों से जॉनसन के दो टैल्कम पाउडर इस्तेमाल कर रही थी, साल 2012 में उन्हें पता चला कि उन्हें गर्भाशय का कैंसर हो गया है, जिसके बाद उन्होंने सर्जरी कराई, जिसमें उनकी ओवरी में पाउडर के पार्टिकल्स मिले. बता दें कि अमेरिका में अब तक 4000 महिलाओं ने जॉनसन कंपनी के खिलाफ केस दर्ज कराए हैं.
दो बार पहले भी लगा है जुर्माना
इससे पहले भी जॉनसन कंपनी के ऊपर दो बार जुर्माना लग चुका है. इस साल फरवरी में कंपनी ने 480 करोड़ रुपये का और मई में 367 करोड़ रुपये का जुर्माना लगा था.
कंपनी ने कहा- फैसले के खिलाफ करेंगे अपील
वहीं कंपनी ने इन सभी आरोपों को गलत बताते हुए कहा है कि पाउडरों पर 30 साल तक रिसर्च किया गया है और ये पाउडर सुरक्षित हैं. कंपनी ने कहा है कि हर्जाने के फैसले के खिलाफ वह अपील करेगी.