महाराष्ट्र: औरंगाबाद के पटाखा बाजार में लगी आग, 150 दुकानें जलकर खाक

महाराष्ट्र के औरंगाबाद में दीवाली के मौके पर पटाखाा बाजार में आग लग से करीब 150 दुकानें जलकर खाक हो गईं. वहीं इस घटना की जानकारी मिलने के बाद दमकल की 10 गांड़ियां मौके पर पहुंच गईं. आग इतनी जोर की लगी थी कि उसका धुंआ काफी दूर से देखा जा सकता था. पुलिस के आला अधिकारी भी घटनास्थल पर पहुंच चुके हैं.

Advertisement
महाराष्ट्र: औरंगाबाद के पटाखा बाजार में लगी आग, 150 दुकानें जलकर खाक

Admin

  • October 29, 2016 9:08 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
मुंबई. महाराष्ट्र के औरंगाबाद में दीवाली के मौके पर पटाखाा बाजार में आग लग से करीब 150 दुकानें जलकर खाक हो गईं. वहीं इस घटना की जानकारी मिलने के बाद दमकल की 10 गांड़ियां मौके पर पहुंच गईं. आग इतनी जोर की लगी थी कि उसका धुंआ काफी दूर से देखा जा सकता था. पुलिस के आला अधिकारी भी घटनास्थल पर पहुंच चुके हैं.
 
दमकलकर्मियों के साथ वहां मौजूद आम लोग भी आग बुझाने के काम में उनकी मदद कर रहे हैं. इस घटना में लाखों रुपए का सामान जलकर राख हो गया है. हालांकि अभी तक इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं मिली है. आग इतनी भयंकर लगी है कि पूरे इलाके में धुएं का गुबार चारो तरफ फैल गया है.
 
पुलिस को प्रारंभिक जांच में आग लगने के कारणों को पता नहीं चल है. वहां पर मौजूद लोगों ने बताया कि आग पहले एक दुकान में लगी थी और उसके बाद देखते ही देखते ये आग आसपास की दुकानों में फैल गई. इस आग की चपेट में तकरीबन 150 दुकानें आई हैं. आस-पास खड़े वाहन भी यहां जलकर खाक हो गए हैं.

Tags

Advertisement