सोशल मीडिया डे के दिन कांग्रेस ने पीएम नरेंद्र मोदी और केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल को एक चैलेंज दिया है. 'अनफॉलो ट्रोल्स चैलेंज' की शुरूआत करते हुए पीएम नरेंद्र मोदी और केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल को यह चैलेंज दिया गया है. कांग्रेस ने शनिवार सुबह एक वीडियो ट्वीट किया, जिसमें कुछ लड़के और लड़कियां गाना गाते हुए कह रहे हैं कि मोदी जी आप एक असली प्रधानमंत्री की तरह उन सभी लोगों को अनफॉलो कीजिए जो महिलाओं को सोशल मीडिया पर टारगेट करते हैं.
नई दिल्लीः आज 30 जून को सोशल मीडिया डे के तौर पर मनाया गया. इस दौरान कांग्रेस ने ‘अनफॉलो ट्रोल्स चैलेंज’ की शुरूआत की और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को यह चैलेंज दे डाला. कांग्रेस ने पीएम मोदी से कहा कि वह ऐसे लोगों को सोशल मीडिया (ट्विटर) पर फॉलो करना बंद करें जो लोगों को इस वर्चुअल वर्ल्ड में गाली देते हैं, उन्हें मानसिक तौर पर प्रताड़ित करते हैं और तरह-तरह की धमकियां देते हैं. कांग्रेस ने केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल को भी इस चैलेंज के लिए नॉमिनेट किया.
कांग्रेस पार्टी की नेशनल मीडिया कॉर्डिनेटर राधिका खेरा ने शनिवार को अनफॉलो ट्रोल्स चैलेंज के तहत पीएम मोदी और पीयूष गोयल को यह चैलेंज दिया. अनफॉलो ट्रोल्स चैलेंज हैश टैग के साथ उन्होंने लिखा, ‘इस सोशल मीडिया डे पर हम सभी सोशल मीडिया यूजर्स ये प्रतिज्ञा लेते हैं कि इस वर्चुअल वर्ल्ड को साफ-सुथरा और गालियों से रहित बनाए रखेंगे. गाली-गलौज करने वाले और लोगों को टारगेट करने वालों ट्रोल्स को अनफॉलो करने के लिए दो लोगों को नॉमिनेट करना शुरू कीजिए.’
This #SocialMediaDay lets all Social Media Users take a pledge to keep the virtual world clean & abuse free!
Start by nominating 2 people to unfollow abusive trolls.
I nominate @narendramodi ji & @PiyushGoyal ji to unfollow their abusive trolls.#UnfollowTrollsChallenge
— Radhika Khera (@Radhika_Khera) June 30, 2018
राधिका खेरा ने इस चैलेंज के तहत दो लोगों को नॉमिनेट करते हुए पीएम मोदी और पीयूष गोयल को टैग किया और ट्वीट के अंत में #UnfollowTrollsChallenge का इस्तेमाल किया. बता दें कि ऑनलाइन ट्रोल्स से परेशान कांग्रेस की सोशल मीडिया टीम ने शनिवार सुबह पार्टी के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से पीएम मोदी से गुहार लगाते हुए एक वीडियो में उन्हें टैग किया. उन्होंने पीएम मोदी से असली प्रधानमंत्री की तरह महिलाओं को टारगेट करने वाले ट्रोल्स को अनफॉलो करने की गुहार लगाई.
Tired of online trolls, the women (and a few men) of the Congress social media team have put together a video making a collective plea to the Prime Minister @narendramodi this Social Media Day. Do watch 😀 #PrimeMinisterUnfollowTrolls pic.twitter.com/w7P7DPOIIN
— Congress (@INCIndia) June 30, 2018