विशाखापत्तनम. भारत और न्यूजीलैंड के बीच जारी एकदिवसिय श्रंख्ला के अंतिम मैच में दोनों टीमें जब मैदान पर उतरेंगी तो दोनों टीमों के सामने एक ही लक्ष्य होगा, मैच के साथ-साथ सीरीज को भी जीतना. न्यूजीलैंड, भारत के मौजूदा दौरा में आज अंतिम बार विशाखापत्तनम के मैदान पर एकदिवसिय मुकाबले के लिए उतरेगी. अभी तक दोनों टीमें दो-दो मैच जीतकर सीरीज में बराबर चल रही है. भारतीय टीम इस मैच और सीरीज पर कब्जा करके घरेलू मैदान पर न्यूजीलैंड से एकदिवसिय श्रंख्ला नहीं हारने के रिकॉर्ड को कायम रखना चाहेगा. वहीं न्यूजीलैंड इस मैच को जीतकर टेस्ट सीरिज में 3-0 से हुए व्हाइटवॉश का बदला लेना चाहेगी.
भारत ने एक समय सीरीज में 2-1 की बढ़त बना ली थी लेकिन कीवी टीम ने रांची में जीत हासिल करते हुए सीरीज 2-2 से बराबर कर दी और अब दोनों टीमों का ध्यान सीरीज अपने नाम करने पर होगा. इस मैच पर बारिश की मार पड़ सकती है. ऐसे मे दोनों टीमों को डकवर्थ-लेविस नियम को ध्यान में रखकर खेलना होगा. मौसम विभाग ने तटवर्ती आंध्र प्रदेश में 28 से 31 अक्टूबर के बीच बारिश की उम्मीद जताई है.
भारत ने टेस्ट सीरीज में विराट कोहली की कप्तानी में 3-0 से न्यूजीलैंड का सफाया किया था तो अब सीमित ओवरों के विश्व विजेता कप्तान धोनी बिना किसी गलती के टीम को जीत दिलाना चाहते हैं. रांची में अपने गृह नगर में मिली हार से सीरीज कब्जाने का मौका गंवाने से निराश धोनी विशाखापत्तनमें के विजाग स्टेडियम में इसकी भरपाई करने की पूरी कोशिश के मूड में होंगे.
वहीं दूसरी ओर टीम इंडिया के खिलाफ मौजूदा वनडे सीरीज में शानदार प्रदर्शन करने वाले न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज टिम साउदी ने विश्वास व्यक्त किया है कि उनकी टीम यहां शनिवार को होने वाले अंतिम और निर्णायक वनडे में जीत हासिल कर भारतीय धरती में पहली बार द्विपक्षीय सीरीज जीतेगी. साउदी ने मैच की पूर्व संध्या पर संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि हम यहां इतिहास बनाने के बेहद करीब हैं. हमें भारतीय धरती पर पहली बार द्विपक्षीय सीरीज जीतने के लिए अंतिम मैच जीतना है. हमनें जिस तरह पिछला मैच जीता है उससे पूरी टीम का आत्मविश्वास बढ़ा हुआ है.
टीमें :-
भारत :- महेंद्र सिंह धौनी (कप्तान-विकेटकीपर), रोहित शर्मा, अजिंक्य रहाणे, विराट कोहली, मनीष पांडे, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, जयंत यादव, अमित मिश्रा, जसप्रीत बुमराह, धवल कुलकर्णी, उमेश यादव, मनदीप सिंह और केदार जाधव।
न्यूजीलैंड :- केन विलियमसन (कप्तान), कोरी एंडरसन, ट्रेंट बाउल्ट, डग ब्रेसवेल, एंटन डेविक, मार्टिन गुप्टिल, मैट हेनरी, टॉम लाथम, जिम्मी नीशम, ल्यूक रोंची (विकेटकीपर), मिशेल सैंटनर, ईश सोढ़ी, टिम साउदी, रॉस टेलर और बी.जे. वॉटलिंग (विकेटकीपर)।