लंदन. वैसे तो दिवाली का त्यौहार भारत में काफी धूमधाम से मनाया जाता है. हर कोई इसे सेलिब्रेट करने के लिए अपनी तरफ से बहुत से तरीके अपनाता है. कहीं डांस किया जाता है, कहीं दिए जगमगाते हैं, हर तरफ खुशी का माहौल बन जाता है, लेकिन दिवाली सेलिब्रेट करने के मामले में अब लंदन भारत को टक्कर देने लगा है.
समारोह में भारतीय परिधान में सजी हुई महिलाएं
दिवाली सेलिब्रेशन में गरबा गरबा करती लड़कियां
जी हां, लंदन में इस बार 16 अक्टूबर को ही दिवाली सेलिब्रेट की गई. उस दिन लंदन के मेयर की तरफ से दिवाली पर एक कार्यक्रम आयोजित किया गया था, जिसमें भारतीय महिलाओं के अलावा विदेशी महिलाओं ने भी खूब एंजॉय किया.
कार्यक्रम में भारतीय नृत्य करती विदेशी लड़कियां
समाहोर को संबोधित करते मेयर सादिक खान
इस सेलिब्रेशन के दौरान मेयर सादिक खान खुद शामिल हुए थे. लंदन के ट्राफलगर स्क्वायर में 15वां दिवाली सेलिब्रेशन समारोह हुआ था.
ट्राफलगर स्क्वायर में लोगों की भीड़
गणपति की मूर्ति के सामने फोटो लेती महिला
भारतीय सामान बेचती भारतीय लड़की