आंध्र प्रदेश में इंजीनियरिंग की एक छात्रा ने अपने सीनियर छात्रों पर नशीला पेय पिलाकर रेप करने का आरोप लगाया है. इस मामले में पुलिस ने दुष्कर्म की धाराओं में केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है. छात्रा का आरोप है कि सीनियर छात्र उसे जन्मदिन की पार्टी में ले गए. वहां उन्होंने उसे नशीला पेय पिलाकर दुष्कर्म किया और वीडियो बनाया. इसी वीडियो के आधार पर वे उसे ब्लैकमेल कर 10 लाख रुपये मांग रहे थे.
नई दिल्ली. आंध्र प्रदेश में 22 वर्षीय इंजीनियरिंग की छात्रा ने अपने सीनियर छात्रों पर रेप कर वीडियो बनाने और उसे ब्लैकमेल कर फिरौती मांगने का आरोप लगाया है. छात्रा ने पुलिस स्टेशन में दी शिकायत में लिखा है कि पिछले साल फरवरी में उसके दो सीनियर उसे एक जन्मदिन पार्टी में ले गए थे. वहां उन्होंने कुछ मिलाकर उसे एक ड्रिंक दी. इसे पीने के बाद उसमें विरोध करने की शक्ति भी नहीं रही जिसका फायदा उठाकर दोनों ने उसे हवस का शिकार बनाया. आरोपियों ने रेप का वीडियो बनाया, ब्लैकमेल किया और लगातार शोषण करना जारी रखा.
छात्रा ने बताया कि दो महीने पहले एक तीसरे अन्य छात्र ने उसके रेप का वीडियो होने की बात कही. साथ ही उसने कथित तौर पर 10 लाख रुपये की मांग की. पुलिस ने आरोपी छात्रों के खिलाफ गैंगरेप और वीडियो बनाने और ब्लैकमेल करने के लिए आईटी एक्ट के तहत भी मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है. पीड़िता कृष्णा जिले में एग्रीपल्ली में कॉलेज की छात्रा है. छात्रा ने कॉलेज प्रबंधन को इसकी जानकारी दी थी. कॉलेज प्रबंधन ने छात्रों का भविष्य खराब न करने की समझाइश करते हुए इस मामले की जानकारी पुलिस को नहीं दी.
कॉलेज प्रबंधन ने आरोपी लड़कों को वीडियो डिलीट करने और माफी मांगने को कहा. अब कॉलेज प्रबंधन का कहना है कि उन्होंने त्वरित कार्रवाई की थी. एक अधिकारी ने समझाया कि उन्होंने लड़की की पहचान और छात्रों के भविष्य की रक्षा के लिए इस मामले की रिपोर्ट पुलिस में नहीं की थी. आरोपी वामशी और शिवा रेड्डी ने रेप के इस वीडियो को अपने सहपाठियों और अन्य दोस्तों को भी फॉरवर्ड कर दिया था जिसके बाद छात्रा की मुसीबत और बढ़ गई.
कॉलेज प्रबंधन से कोई ठोस तसल्ली नहीं दिए जाने के बाद छात्रा ने पुलिस स्टेशन जाकर अपनी शिकायत दर्ज कराई है. छात्रा ने कहा कि दो महीने पहले तीसरे आरोपी छात्र प्रवीण ने उसे वीडियो की धमकी देते हुए यौन संबंध बनाने और 10 लाख रुपये की मांग की थी. इस मामले में पुलिस ने प्रवीण को गिरफ्तार कर लिया है अन्य की तलाश जारी है.