CIC ने PM मोदी के विदेश दौरों से जुड़ी फाइलें पीएमओ से मांगी

केंद्रीय सूचना आयोग ने प्रधानमंत्री कार्यालय से पीएम नरेंद्र मोदी की विदेश यात्राओं से जुड़ी हुई फाइलों की मांग की है. आयोग यह देखना चाहता है कि क्या विदेश यात्राओं से जुड़ी जानकारियां सार्वजनिक की जा सकती है या नहीं.

Advertisement
CIC ने PM मोदी के विदेश दौरों से जुड़ी फाइलें पीएमओ से मांगी

Admin

  • October 28, 2016 4:51 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली. केंद्रीय सूचना आयोग ने प्रधानमंत्री कार्यालय से पीएम नरेंद्र मोदी की विदेश यात्राओं से जुड़ी हुई फाइलों की मांग की है. आयोग यह देखना चाहता है कि क्या विदेश यात्राओं से जुड़ी जानकारियां सार्वजनिक की जा सकती है या नहीं.
 
RTI हो चुकी है खारिज
पीएम मोदी की विदेश यात्रा की जानकारी के लिए पहले कोमोडोर (सेवानिवृत्त) लोकेश बत्रा ने आरटीआई दाखिल की थी, जिसके जवाब में विदेश मंत्रालय ने सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए जानकारी का खुलासा करने से मना कर दिया था, जिसके बाद अब सूचना आयोग ने फाइलों को देखने की मांग की है. आयोग यह देखेगा कि क्या वाकई कुछ ऐसा है जिसे सुरक्षा कारणों की वजह से सार्वजनिक नहीं किया जा सकता है.
 
मुख्य सूचना आयुक्त राधाकृष्ण माथुर ने कहा है कि आयोग ने यह पाया है कि बिना फाइलें देखें यह नहीं कहा जा सकता कि मांगी गई जानकारी में सुरक्षा से जुड़ी हुई कोई सूचना है. माथुर ने पीएमओ से एक रिप्रेजेंटेटिव फाइल मुहैया कराने की मांग की है.
 
बता दें कि पीएमओ ने अपनी वेबसाइट में मोदी की 15 जून 2014 से लेकर 8 सितंबर 2016 तक की विदेश यात्राओं की जानकारी 13 सितंबर को साझा की है. साझा की गई जानकारी के मुताबिक कुछ बिलों का भुगतान हो चुका है तो वहीं कुछ बिल प्रक्रिया में हैं.

Tags

Advertisement