India vs Ireland, 2nd T20I: विराट कोहली ने कहा है कि जैसी निरंतरता हमें चाहिए थी वो मिल गई है. मैं इस बहुत खुश है कि हमने संतुलित प्रदर्शन किया. इग्लैंड के खिलाफ आगामी सीरीज को लेकर विराट ने कहा है कि हमें इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता कि सामने कौन सी टीम है. विराट कोहली ने कहा है कि अब तो मेरा सिरदर्द शुरू हो गया है.इसका कारण ये है कि किस प्लेयर को टीम में शामिल करूं, किसे नहीं.
डबलिन: भारतीय टीम ने आयरलैंड को दोनों टी-20 में मात देकर सीरीज पर 2-0 से कब्जा जमाया. इसके बाद टीम इंडिया का अगला पड़ाव इंग्लैंड सीरीज है. सीरीज जीत के बाद भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने कहा है कि टीम इंडिया ने शानदार प्रदर्शन किया. विराट कोहली ने कहा कि आगामी सीरीज में हम इग्लैंड की टीम को टक्कर देंगे. इससे पहले शुक्रवार को खेले गए दूसरे टी20 मैच में टीम इंडिया ने आयरलैंड को 143 रनों के बड़े अंतर से हराया.
इसके साथ ही भारत ने दो मैचों की सीरीज को 2-0 से अपने नाम की. भारतीय टीम ने आयरलैंड के सामने 214 रनों का विशाल लक्ष्य रखा है. 214 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी आयलैंड की पूरी टीम 12.3 ओवर में 70 रनों पर सिमट गई. हालांकि आयलैंड के खिलाफ सीरीज जीत के बाद भारतीय कप्तान विराट कोहली की मुश्किलें बढ़ गई है. इस बात का खुलासा खुद विराट कोहली ने किया है. विराट कोहली ने कहा है कि अब तो मेरा सिरदर्द शुरू हो गया है.
इसका कारण ये है कि किस प्लेयर को टीम में शामिल करूं, किसे नहीं. विराट ने आगे कहा कि सभी ने शानदार बैटिंग की हैं, हालांकि उन्होंने कहा कि वैसे यह अच्छी समस्या है. यह भारतीय क्रिकेट का अच्छा दौर है, जहां युवा प्लेयर्स मिले हुए अवसर को दोनों हाथों से भुना रहे हैं.
विराट कोहली ने कहा है कि जैसी निरंतरता हमें चाहिए थी वो मिल गई है. मैं इस बहुत खुश है कि हमने संतुलित प्रदर्शन किया. इग्लैंड के खिलाफ आगामी सीरीज को लेकर विराट ने कहा है कि हमें इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता कि सामने कौन सी टीम है. कोहली ने कहा कि हमारी बेंच स्ट्रैंथ ने दिखा दिया कि वो कितनी मजबूत है. हमारे पास दो कलाई के स्पिनर हैं जो लाभदायक साबित होंगे.
https://youtu.be/LrOVhHaQmVI?t=1